ब्लाक तालग्राम की, तालग्राम देहात नगर पंचायत में शांति पूर्ण डाले गए वोट


रिपोर्ट इमरान, तालग्राम/तालग्राम कन्नौज :
ग्राम पंचायत तलाग्राम देहात में उपचुनाव के वोट डाले गए | इस ग्राम पंचायत के प्रधान का बीमारी के कारण निधन हो गया था | जिसके कारण तलाग्राम देहात की ग्राम सभा रिक्त पड़ी थी |
प्राप्त विवरण के अनुसार, तालग्राम देहात की ग्राम पंचायत के प्रधान सलीमुद्दीन उर्फ छुटन्ने का बीमारी के कारण लगभग दो महीने पहले निधन हो गया था |
जिसके कारण ग्राम पंचायत तालग्राम देहात की यह ग्राम सभा खाली पड़ी हुई थी जिसके कारण विकास कार्य रुके हुए थे | शासन के आदेश अनुसार 06-08-2024 चुनाव की डेट निश्चित की गई थी | तालग्राम देहात में तीन पोलिंग बूथ बनाए गए थे |
जिसमें कुशलपुर्वा,महानगर रसूलाबाद तीनों ग्रामों के प्राथमिक विद्यालय मे मतदान किया गया | तीनों पोलिंग बूथो पर ग्रामीण जनता ने शांतिपूर्वक मतदान किया | इस ग्राम सभा में कई प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें पूर्व प्रधान तोताराम शर्मा इस ग्राम सभा से तीन बार चुनाव जीत चुके थे |
और इस बार भी चुनाव मैदान में खड़े है | और इसी ग्राम सभा से चार बार चुनाव जीत चुके प्रधान सलीमुद्दीन उर्फ छुटन्ने के पुत्र मोहम्मद आरिफ इस चुनाव मे अपने पिता की सीट को बरकरार रखने के लिए चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं |
प्रधान पुत्र आरिफ व पूर्व प्रधान तोताराम शर्मा में कांटे की टक्कर नजर आ रही है मतदान सुबह 7:00 से शुरू हुआ, और शाम 6:00 तक लोग अपना मतदान करते रहे | तीन पोलिंग होने की वजह से पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी | सी.ओ. और थाना अध्यक्ष की गाड़ी बराबर तीनों बूथों पर चक्कर लगाती रही | इस ग्राम सभा में कुल वोटो की संख्या 5123 है जिसमें 3653 वोट तीनों बूथों पर पड़े | मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा |

Leave a Reply

error: Content is protected !!