सोनभद्र डिस्ट्रीब्यूशन वेलफेयर एसोसिएशन की सालाना बैठक हुई सम्पन्न

श्याम जी पाठक, न्यूज़लाइन नेटवर्क. ओबरा /सोनभद्र : ओबरा थाना कसबा स्थित गैस गोदाम रोड पर एक रेस्टोरेंट में ओबरा डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन वार्षिक बैठक संपन्न की गई। जिसमें उपस्थित सदस्यों ने व्यापार और व्यापारिक हितों पर चर्चा की। बहुत से वक्ताओं ने आज ऑनलाइन की समस्या और छोटे शहरों में खुल रहे माल की समस्या को उठाते हुए सरकार से यह मांग किया की छोटी आबादी में ऐसे कोई भी माल या ऑनलाइन को अनुमति न दी जाए जहां की आबादी 5 लाख या 10 लाख की हो क्योंकि जिस तरह की स्थिति बनी हुई है उसमें व्यापारी बहुत तेजी से प्रभावित हो रहा है , बड़ी-बड़ी कंपनियों के सामान सीधे उपभोक्ता तक मिल रहे हैं। आने वाले समय में जो दुकानदार की रोजी-रोटी प्रभावित हो रही है और वह दुकानदार भविष्य में बेरोजगारी की स्थिति में अपने आप को पा रहा है ।आज की बैठक की अध्यक्षता करते हुए गणेश अग्रहरि ने संगठन को मजबूत करने के लिए समस्त डिसटीब्यूटरों का आवाहन किया कि वह सभी लोग मिलकर के इस संगठन को बड़ा करने का और जिले स्तर पर गठन करने का काम करें। उपस्थित डिस्ट्रीब्यूटर संगठन के सम्मानित साथियों में उपाध्यक्ष विश्वनाथ मिश्र, महासचिव अभिषेक अग्रवाल, वरिष्ठ साथी मिंटू अग्रवाल ,अन्वेष अग्रवाल , संरक्षक अनिल मिश्रा, रमेश शुक्ला , राकेश अग्रवाल, श्याम गुप्ता जी, सौरभ गुप्ता, शेषनाथ गुप्ता , नितेश श्रीवास्तव , नंदलाल कनौजिया , सनी केसरी , विक्की गर्ग, विष्णु प्रसाद गुप्ता ,कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, दिनेश गोयल ,उत्तम जायसवाल , कृष्ण कुमार अग्रवाल, विजय अग्रवाल, वकील अहमद, राहुल प्रजापति की उपस्थिति अनुकरणीय रही कार्यक्रम का संचालन डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के संरक्षक अशोक कुमार यादव ने किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!