न्यूज लाइन नेटवर्क, सुकमा ब्यूरो
कोंटा : न्यूज लाइन नेटवर्क कोंटा ब्यूरो स्वागत है।आप सभी का,आगामी 3 दिसंबर को द्वितीय एवं प्रथम चरण छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मतगणना होने है, बीते कुछ माह पहले मूलवासी बचाओ मंच के द्वारा निर्दोष ग्रामीणों हत्या के सिलसिले में जगह जगह मंच लगाकर न्याय की अभियान सक्रिय रहे है,इसी अभियान के दौरान फिलिस्तीन एवं इजरायल युद्ध का समर्थन शुरू हुआ था। फिलिस्तीन की जर्जरता, संकटता को देखकर मूलवासी बचाओ मंच से भारत में रहकर छत्तीसगढ़ सुकमा जिले के अंदरूनी इलाकों से फिलिस्तीन और इजरायल युद्ध बंद करने का समर्थन किया। एक बार फिर चर्चे में रही है, फिलिस्तीन एवं इजरायल युद्ध पीएलजीए के 23 वर्षगांठ स्थापना दिवस मनाने के उपलक्ष में 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक के 23 वर्षगांठ के साथ फिलिस्तीन के समर्थन किए जाने के संबंध में माओवादी दक्षिण सब जोनल ब्यूरो परवक्ता द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर, जिसमे वक्तव्य के दौरान दुश्मन ने सब जोन इलाके में (बीजापुर,सुकमा,दंतेवाड़ा) बहुत रप्तार से नया – नया कैंप स्थापित किया जा रहा है। माओवादी पीलजीए ने गोरिला युद्ध के जरिए वीरोचित प्रतिरोध करते हुए दुश्मन की कोशिशों में नकाम हो रही है।देश दुनिया में क्रांति के लिए अनुकूल भौतिक परिस्थिति बढ़ रही है । करोड़ों जनता आंदोलन में शामिल होने के लिए,पार्टी के नेतृत्व में काम करने के लिए तैयारी में है।इस अनुकूल परिस्थिति को इस्तेमाल करते हुए क्रांतिकारी आंदोलन के बनाने में है।प्रतिक्रांतिकारी सूरजकुंड योजना को विफल करते हुए अपनी नुकसानों को कम करने के लक्ष्य मे पीएलजीए आगे बढ़ाते हुए अमर शहीदों से प्रेरणा लेते हुए,बलिदान को आत्मसात करते हुए,हिम्मत व दृढ़संकल्प के साथ कर्तव्यों को सफल बनाने के लिए आगे बढ़ेंगे।क्रांतिकारी आंदोलन को विस्तार करते हुए क्रा�