“सिपाही भर्ती परीक्षा में बड़ा बदलाव: अब हर कक्ष में होगी दीवार घड़ी, जानें क्यों लिया गया ये फैसला!”

“सिपाही भर्ती परीक्षा के प्रत्येक कक्ष में लगेगी दीवार घडी, बोर्ड ने किया निर्णय उप्र पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए आफलाइन लिखित परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा कक्ष में दीवार घड़ी का भी प्रबंध होगा। पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड सभी परीक्षा कक्षों में अपने खर्च पर दीवार घड़ी लगवाएगा। सिपाही भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को 67 जिलों में कुल 1,174 परीक्षा केंद्रों में दो-दो पालियों में होगी। पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष/डीजी राजीव कृष्ण का कहना है कि परीक्षा केंद्र में सुरक्षा कारणों से अभ्यर्थियों को घड़ी पहनने व मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है। कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन के लिए कक्ष में दीवार घड़ी लगवाए जाने की मांग की थी। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भी इसकी मांग की गई थी। बोर्ड ने अपने खर्च पर सभी परीक्षा कक्षों में दीवार घड़ी लगवाने का निर्णय किया है। घड़ी शैक्षणिक संस्थान को ही दे दी जाएगी।”

Leave a Reply

error: Content is protected !!