राहुल सिंह राठौर, न्यूजलाइन नेटवर्क, अमृतपुर/फर्रुखाबाद :
शासन द्वारा बगैर तैयारी के वितरण की तारीख हर महीने लगाई जा रही हैं। वितरण के प्रथम दिन से ही सर्वर की समस्या चालू हो जाती है। जब से नई ई-पास मशीन आई है तब से कोटेदारों द्वारा बताया गया है कि माह अप्रैल से माह अगस्त तक सर्वर की यही समस्या रही है।और खुल भी जाती है तो बहुत धीमी चलती है। संबंध में जिला अध्यक्ष अनिल तिवारी ने बताया कि सर्वर की समस्या होने पर कार्ड धारकों से और कोटेदारों में विवाद की स्थिति हर महीने बनी रहती है। जिला अध्यक्ष ने यह भी बताया कि मौसम खराब होने की वजह से बहुत सी समस्याएं उत्पन्न होती हैं कुछ कार्ड धारकों को बीमारी के चलते दो-दो तीन-तीन बार दुकान पर आना पड़ता है। और पूरा-पूरा दिन बैठना भी पड़ता है।