स्वाधीनता दिवस, हर घर तिरंगा अभियान, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जनसामान्य की सहभागिता करायी जाये सुनिश्चित-अविनाश।
मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी :
मैनपुरी 12 अगस्त, 2024- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, ’’हर घर तिरंगा’’ अभियान, स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि सभी कार्यक्रम पूर्ण भव्यता, गरिमा के साथ आयोजित हों, शहर से लेकर गांव तक प्रत्येक घर पर राष्ट्र की शान तिरंगा लहराता दिखाई दे, दि. 13 से 15 अगस्त तक पूरे जनपद में उत्सव का माहौल दिखे, नगर क्षेत्र के प्रत्येक पोल पर झंडा लगाया जाये, मुख्य चौराहों पर एड्रेस साउण्ड सिस्टम लगाकर देशभक्ति पर आधारित गाने बजाये जायें, बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिला सभी स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों प्रतिभाग करें, तिरंगा यात्रा, तिरंगा रैली, तिरंगा दौड़, मैराथन, तिरंगा कैनवास पर स्वाधीनता आन्दोलन की झलक दिखाई दे, स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों, शहीद के परिजनों को आयोजित कार्य्रक्रमों में सम्मानित किया जाये। उन्होंने कहा कि ’हर घर तिरंगा’’ विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, स्वाधीनता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मातृभूमि के वीर सपूतों, स्वतंत्रता संग्राम के जाने-अनजाने सेनानियों के योगदान से प्रेरणा लेने का सुनहरा मौका है, अपने गौरवमयी इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम के दौरान विभिन्न आंदोलनों की जानकारी युवा पीढ़ी को हो, इसके लिए सभी अधिकारी पूरी विविधता के साथ कार्यक्रम आयोजित कराएं।
श्री सिंह ने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी सभी तैयारियां समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को भव्यता के साथ संपन्न करायें, कार्यक्रम की सफलता के लिये जिन विभागो को जो दायित्व सौंपे गये हैं, उन दायित्वों को पूरी तन्मयता एवं संवेदनशीलता के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित करेें, आयोजित कार्यक्रमों में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जन सहभागिता सुनिश्चित की जाय, कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत से लेकर क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, नगर निकाय, जिला मुख्यालय, जनपद के समस्त प्राथमिक, माध्यमिक, महाविद्यालयों, प्राविधिक शिक्षा के विद्यालयों में पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनायें जायें। उन्होने कहा कि ’’हर घर तिरंगा’’ के अन्तर्गत समस्त सरकारी, अर्द्धसरकारी कार्यालयों, शैक्षिक संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों, जनपद के समस्त घरों, दुकानों, पैट्रोल पंप, होटलों, सरकारी राशन की दुकानों, नगर के मुख्य मार्गों पर स्थापित पोल आदि पर झंडा लगाया जाये, झंडा फहराये जाने के दौरान झंडा संहिता का पालन किया जाये, विद्यालयों में राष्ट्रीय गीत, राष्ट्र धुन आदि कार्यक्रम आयोजित करायें जायें।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र, जिला युवा कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि आपस में समन्वय स्थापित कर तिरंगा रैली, तिरंगा दौड़, मैराथन, तिरंगा संगीत, तिरंगा कैनवास, तिरंगा सेल्फी के कार्यक्रम आयोजित करायें, तिरंगा रैली में स्थानीय स्तर पर तिरंगें की भावना का समर्पित बाइक, साइकिल रैली का आयोजन किया जाये, विभिन्न समूहों, युवा स्वयं सेवकों की सहभागिता सुनिश्चित करायी जाये, तिरंगा यात्राएं हर घर तिरंगा आन्दोलन का प्रमुख हिस्सा है, राष्ट्रीय गौरव, एकता की भावना लाते हुये राष्ट्रीय ध्वज का जश्न मनाने और उसका सम्मान करने के लिए सभी आयुवर्ग के नागरिकों की सहभागिता तिरंगा यात्रा में करायी जाये। उन्होंने उप जिलाधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका से कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के दौरान नगर के मुख्य चौराहों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से देशभक्ति पूर्ण संगीत कार्यक्रम से उत्सवी माहौल बनाया जाय, आयोजन स्थलों पर तिरंगा कैनवास लगाये जायें, आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में तिरंगा प्रतिज्ञा लेने की गतिविधियां आयोजित की जायें, तिरंगा प्रतिज्ञा दिलायी जाये, कार्यक्रमों में वीरों एवं स्वतंत्रता सेनानियों तथा उनके परिवारों को सम्मानित किया जाये। उन्होने कहा कि प्रतिभागियों को झंडा फहराने, तिरंगे के साथ सेल्फी लेने के साथ हर घर तिरंगा बेवसाइट पर उपलोड करने को प्रोत्साहित किया जाय।
…