छाता,पिसावा गांव में ठेकेदारों की मनमानी, जनता झेल रही परेशानी

रास्ता खराब होने से ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी

राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा :

मथुरा।छाता क्षेत्र में रजबाहों एवं नालों पर वर्षों पुराने जर्जर अवस्था में बने हुए पुलों को तोड़कर नया पुल बनाने का कार्य pwd द्वारा किया जा रहा है।
इसी क्रम छाता क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पिसावा में भी अस्वस्त्थमा झाड़ी के पास नाले के ऊपर नया पुल बनाया गया है। यहां पर प्राथमिक विद्यालय भी बना हुआ है, यह रास्ता कई गांवों को जोड़ता है,एवं यह मार्ग अश्वत्थामा झाड़ी परिक्रमा मार्ग भी है,ठेकेदार द्वारा नाले पर नया पुल तो बना दिया गया, परंतु गांव पिसावा में ठेकेदार ने पुल बनाने के लिए बनी सड़क इंटरलॉकिंग सड़क को खोद डाला। काम पूरा होने के बाद जगह को ऐसे ही छोड़ दिया, रास्ते को ऊबड़खाबड़ बना कर छोड़ दिया। इससे ग्रामीण भारी परेशान हैं। उनका आरोप है कि कई बार ठेकेदार एवम विभाग को शिकायत के बाद भी समस्या बनी जस की तस हुई है। रास्ते के पास में ही गहरा तालाब बना हुआ है, अगर कोई हादसा हो जाता है, तो इसका जिम्मेदार कौन रहेगा। सूरजपाल,चेतराम,लखपत,गिर्राज, बदन सिंह, हरिचंद,बिजेद्र , श्याम सुन्दर आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!