रिपोर्टर अक्षय कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ कन्नौज
तालग्राम कन्नौज :
नगर में बने कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों की संख्या कम होने के कारण पूरी तरह से बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पा रही है | जिससे की विद्यालय में बच्चों की भी संख्या कम होती जा रही है जबकि यह सेंटर का विद्यालय है लेकिन शिक्षा के नाम पर पीछे होता नजर आ रहा है | जबकि यह विद्यालय किसी समय मे जिले मे एक अपनी अलग छवि रखता था लेकिन विभाग की लापरवाही के बजह से अध्यापकों की संख्या अभी तक नहीं बढ़ाई गई |
प्राप्त विवरण के अनुसार,नगर के प्राथमिक विद्यालय मे जूनियर में 113 बच्चों का दाखिला है और वही प्राइमरी में 187 बच्चों का दाखिला है लेकिन अद्यापकों की संख्या 6 है और दो शिक्षामित्र ही हैं | जिस कारण विद्यालय में बच्चों को पूर्ण शिक्षा नहीं प्राप्त हो पा रही है और यहां तीन कमरों की जर्जर होने के कारण नीलामी विभाग के द्वारा की गई है लेकिन नीलामी ठेकेदारों को सूचना न देकर चुपके से कर दी गई है जबकि नीलामी नियम अनुसार पेपर में गजट करानी चाहिए थी और नीलामी विद्यालय प्रांगण में किया जाना चाहिए था | जिससे की राजस्व को फायदा होता लेकिन ऐसा ना करके नीलामी बी.आर.सी. में कराई गई और तीन कमरों की नीलामी मात्र 55, 60000 में ही कर दी गई |
जबकि विद्यालय प्रांगण में आठ कमरे जर्जर बताय जा रहे हैं जिनके आस पास ख़फ़ी गन्दगी पड़ी हुई है और विद्यालय प्रांगण में नाली ना होने के कारण पानी भी फील्ड मे इधर उधर बह रहा है | लेकिन यहां की प्रधानाध्यापिका आकांक्षा चौरसिया ने बताया कि इन कमरों से हम लोगों को कोई भी मतलब नहीं है और यह नीलाम किए जाएंगे | लेकिन बच्चों को जिन कमरों में शिक्षा दी जाती है वह कमरे साफ सुथरे नजर आ रहे थे | और प्रधानाध्यापिका ने बताया कि मुझे 1 अप्रैल को कंपोजिट विद्यालय का चार्ज मिला था और मै कोशिश कर रही हूं की जल्द से जल्द विद्यालय की सारी व्यवस्था कुछ ही दिनों मे सही हो जायगी |