मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी
(मैनपुरी ) ।।घिरोर । जनपद के तहसील वार एशोशियेशन जिला मैनपुरी की कार्यकारणी ने सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के विरोध में जिला मैनपुरी की घिरोर तहसील में वकीलों ने एक राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी प्रसून कश्यप को सोपा और बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के विरुद्ध निषेदकारी । दमन कारी निर्णय देने के विरोध में दिनांक 21, अगस्त 24 को भारत बंद आन्दोलन पर विचार किया गया है। बैठक में सर्वसम्मति से भारत बंद का समर्थन करने का निर्णय लिया गया और समस्त अधिवक्ताओं ने विधिक कार्य से विरत रहकर एक ज्ञापन उपजिला धिकारी प्रसून कश्यप घिरोर के माध्यम से राष्ट्रपती द्रौपदी मुर्मू,को संबोधित एक ज्ञापन शांति पूर्वक सोंपा इस मौके पर एडवोकेट हेम सिंह ,एडवोकेट अभिनंदन ,चंद्रशेखर ,अंकित यादव ऋषि ,विनय ,अनिल नगर, आदि काफी संख्या में वकील मौजूद थे।