नगर पंचायत में निर्माण कार्य अधूरा, नगर पंचायत मजाक बन कर रह गया है


रिपोर्ट रिपोर्टर अक्षय कुमार ब्यूरो चीफ कन्नौज :

तालग्राम कन्नौज नगर पंचायत तालग्राम में विकास के नाम पर मजाक सी की जा रही है | नगर पंचायत में कई निर्माण कार्य अधूरे पड़े हुए हैं | जिससे नगर की जनता व ग्रामीण जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| प्राप्त विवरण के अनुसार नगर में निर्माण को लेकर नगर पंचायत निर्माण अधूरा छोड़ देना एक आदत सी बन गई है | जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण में नगर के कई निर्माण कार्य में देखा जा सकता है|
1.एमआरएफ सेंटर के पास बन रहे है कूड़ा डम्प सेंटर के पास देखा जा सकता है निभ भरने के बाद निर्माण कर बंद पड़ा हुआ है|

  1. तालग्राम बस स्टॉप से आर्यावर्ती ग्रामीण बैंक के रोड के दोनों तरफ नाली का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है जिसमें निर्माण कार्य की गुणवत्ता भी सही नहीं है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण निर्माण की गई नाली का प्लास्टर उखड़ रहा है और नाली भी अभी से दोहस्त होती नजर आ रही है |
  2. राजेश की दुकानों के पास ठेकेदार के द्वारा बनाई गई पुलिया तीन दिन में ही दोहस्त हो गई थी जिस पर कर्मचारी बा अधिकारी मौन बैठे हुए हैं जिस से यातायात की समस्या गंभीर बनी हुई है
  3. बस स्टॉप से नौसारा रोड की दोनों तरफ की पटरी नहीं बनवाई गई है जिससे आए दिन घटनाएं होती रहती हैं
  4. जूनियर स्कूल के पास बनी पुलिया ना तो मानक के अनुसार बनाई गई है ना तो गुणवत्ता सही है| इस प्रकार से पूरे नगर में मानक के अनुसार निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा नहीं किया जा रहा है|
  5. सफाई के नाम पर पीछे है नगर पंचायत तलाग्राम7. नगर पंचायत में सफाई के नाम पर पीछे है नगर के अंदर कई जगह पर कूड़े के ढेर देखे जा सकते हैं
    1.इंदरगढ़ रोड पर माँ हॉस्पिटल के सामने
  6. कुमार बीज भंडार के पास
  7. पुलिस चौकी तालाब के पास
    इत्यादि जगहों पर नगर में कूड़े के ढेर देखे जा सकते हैं | जबकि सरकार का आदेश है कि कूड़े को कुड़े की जगह पर डाला जाए लेकिन सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं नगर पंचायत के कर्मचारी बा अधिकारी नगर में लगाए गए कूड़ेदान एक डेढ़ माह में ही अपना दम तोड़ते नजर आ रहे हैं | जिसका प्रत्यक्ष उदहारण विपिन मेडिकल
    स्टोर के पास भूरा समोसा भंडार के पास जाग्रति पब्लिक स्कूल के पास बा ठाकुरद्वारा मंदिर के पास आदि जगहों पर नगर मे देखा जा सकता है इससे साबित होता है कि नगर पंचायत जो कूड़ेदान
    ख़रीदे गए हैं वह बहुत ही घटिया किस्म के हैं | जो की एक डेढ़ महीने में ही दम तोड़ते नजर आ रहे हैं नगर के लोगों का कहना है कि जांच करके दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाए और नगर में हो रहे भ्रष्टाचार को रोका जाए |

Leave a Reply

error: Content is protected !!