एक साल बाद भी नहीं बन पाया श्मशान घाट


रिपोर्टर अक्षय कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ कन्नौज
कन्नौज :

ब्लाक तालग्राम की ग्राम सभा उमरपुर में श्मशान घाट का निर्माण कार्य लगभग 1 वर्ष से ज्यादा समय बीत गया लेकिन निर्माण कार्य अभी तक अधूरा पड़ा है |
प्राप्त विवरण के अनुसार,ग्राम सभा उमरपुर का शमशान घाट का निर्माण कार्य कछुए की गति से चल रहा है 1 वर्ष से अधिक समय बीत गया है लेकिन निर्माण कार्य अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है | और हो रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता सही नहीं है ग्रामीण जनता का कहना है ग्राम प्रधान की लापरवाही के कारण अभी तक शमशान घाट का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है | और इस तरफ संबंधित अधिकारी कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि निर्माण कार्य इतने घटिये तरीके से किया जा रहा है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण कमरों में पड़ी स्लैप से लगाया जा सकता है | ग्रामीण जनता का कहना है कि शमशान घाट की बनी हुई इमारत की जांच कराई जाए और सही तरीके से निर्माण कार्य कराया जाए दोषी पाए जाने वाले कर्मचारी पर कार्रवाई की जाए |

Leave a Reply

error: Content is protected !!