जिले में 3 सितंबर से लगेंगे यूडीआईडी दिव्यांगजन शिविर, जिला कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक

रिपोर्टर कैलाश गिरी गोस्वामी, नागौर
नागौर : आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव निदेशालय विशेष योग्यजन राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जिले में दिव्यांगजनों के पंजीकरण बढ़ाने एवं दिव्यांगजनों को डिजिटल प्रमाण पत्र एवं यूआईडी कार्ड जारी कर विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करवाने के उद्देश्य से 3 सितंबर से 27 सितंबर तक ब्लॉकवार शिविर पंचायत समिति मुख्यालयों/नगर निकाय परिसरों में आयोजित किए जाएंगे। इसको लेकर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने गुरुवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र से सभी जिला स्तरीय एवं उपखंड स्तरीय अधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली। जिसमें उन्होंने बताया कि दिव्यांगों का पंजीकरण बढाने एवं दिव्यांगजनों को डिजिटल दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड जारी कर विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किये जाने हेतु ब्लॉकवार 3 सितम्बर 2024 से 27 सितम्बर 2024 तक यूडीआईडी दिव्यांगजन शिविर आयोजित किये जायेंगे। इन शिविरों में दिव्यांगजनों के यूआईडी कार्ड जारी करने के साथ ही पंजीयन किए जाने हेतु चिकित्सा प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे, साथ ही दिव्यांगजनों के रोडवेज पास, विकलांग छात्रवृत्ति, स्वरोजगार हेतु मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, दिव्यांगजन सुखद दाम्पत्य योजना, उपकरण सहायता आदि के आवेदन भी करवाए जाएंगे। इसके लिए संबंधित उपखंड अधिकारी शिविर के प्रभारी अधिकारी रहेंगे तथा संबंधित तहसीलदार व विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार करवाकर अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को शिविर स्थल तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को दिव्यांगजनों से संबंधित सभी योजनाओं से उन्हें शिविर के दौरान पात्रता अनुसार लाभान्वित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इन सभी शिविरों में चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने रोड़वेज के अधिकारियों को शिविर में अपने दल भेजकर दिव्यांगजनों के रोडवेज पास बनाने की व्यवस्था करने, पंचायत समिति व नगर निकाय के अधिकारियों को शिविर में टेंट, माइक, बिजली, पानी, टेबल-कुर्सी आदि व्यवस्था करने तथा डीओआईटी के अधिकारियों को कंप्यूटर व ई-मित्र की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने पीएम श्री योजना की समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों का साप्ताहिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले की जिन पीएम श्री चयनित स्कूलों में चारदीवारी, टॉयलेट, साफ सफाई सहित उचित व्यवस्थाएं पूर्ण नहीं है, उन्हें समय पर पूर्ण करवाकर इन स्कूलों को एक आदर्श स्कूल बनाएं। इसके साथ ही इन स्कूलों में मिड डे मील, बच्चों की यूनिफॉर्म, पौधरोपण, साफ-सफाई, लैब, बैठक व्यवस्था सहित सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम श्री योजना के तहत जिले के चयनित सरकारी स्कूलों में बच्चों को गुणात्मक शिक्षा दिलवाने के प्रयास करें।
बैठक में जिला कलेक्टर ने अतिवृष्टि के दौरान हुए जान माल के नुकसान के लिए बकाया प्रस्ताव भिजवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपदा राहत के तहत हुए जान माल के नुकसान के बकाया प्रस्ताव शीघ्र भिजवाकर पीड़ित परिवारों को लाभान्वित करवाने के प्रयास करें।
इसके बाद उन्होंने रामदेवरा यात्रा को लेकर चिकित्सा विभाग, परिवहन विभाग व पुलिस विभाग को सक्रिय रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग समय-समय पर इन यात्रा मार्गों पर भ्रमण करते रहें तथा सड़क किनारे लगे यात्रा सुविधा कैंपों में विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए जहां आवश्यक हो, वहां चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करवाएं।इस दौरान उन्होंने कहा कि पैदल यात्रा के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए पहले से ही उचित प्रबंध कर यात्रियों को किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचाव के लिए जागरूक करें तथा रात्रि गश्त भी करें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!