रिपोर्टर अक्षय कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ कन्नौज
कन्नौज :
कई जनपदों में प्रसिद्ध माता झारा देवी का मेला दूसरे शनिवार को भी हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद,अनाज,फूल आदि चढ़ा कर माता के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई और लिया माँ का आशिर्वाद |
प्राप्त विवरण के अनुसार, मां झारा देवी का मेला कई जनपदों मे व कई राज्यों में प्रसिद्ध है इस मेले मे दूर दराज से हजारों की संख्या में लोग माता के दर्शन करने आते हैं जिसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार आदि से लोग माता के दर्शन करने के लिए आते हैं | मेला कई वर्ष पुराना माना जाता है पहले इस मेले की जिम्मेदारी देव सिंह ठाकुर व उनके परिवार आदि की थी रोहली ग्राम सभा के प्रधान ने इस पर एक दायरा किया था जिसमें उन्होंने यह दर्शाया था कि यह मेला ग्राम समाज की जमीन में लगता है इस लिए इस मेला का अधिकार प्रधान व सचिव का है जिस पर ठाकुर परिवार ने लगातार कई मुकदमे जीते आखिरकार यह मामला कोर्ट में पहुंच गया कोर्ट के आदेश अनुसार, मेले का जो चढ़ावा और अनाज है वह सरकारी खाते में जमा होने लगा | यहां के बुजुर्गों ने बताया की इस मेले की परंपरा है भादौ के चार शनिवार व पूर्णिमा को यह मेला लगता है इन सभी मेलो मे लग भग सरकार के राजस्व में लगभग 1 करोड़ का चढ़ावा आता है जो की सरकार के खाते में जमा हो जाता है | और इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकारी कर्मचारियों की है अभी सरकार के द्वारा मंदिर के सुंदरीकरण हेतु ₹50 लाख की धनराशि नियुक्त की गई है | मेले में 3 किलोमीटर पहले से ही चारों दिशाओं में पुलिस तैनात कर दी जाती है और पीएसी बल भी लगाया जाता है | मेले में फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस स्वास्थ्यका भी केम्प स्थापित किया जाता है जिस की कोई भी आकस्मिक दुर्घटना हो तो उसे पर तत्काल कंट्रोल किया जा सके |