दिव्यांग, निराश्रित महिला, वृद्धावस्था पेंशन का लाभ प्रत्येक पात्र को मिले- मंत्री जयवीर सिंह
मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी
मैनपुरी – पर्यटन एवं सस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के सम्मुख जन सुनवाई के दौरान जब कमलपुर नि. गौरव कुमार सिंह, पतारा नि. अजय राठौर ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से बताया कि धारा-24 की औपचारिकताएं पूर्ण होने, बार-बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी भूमि की पैमाइश नहीं हो रही है, चन्दरपुर मुठौसी नि. ओमवीर सिंह ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि चकरोड पर दबंगों द्वारा किए गए अनाधिकृत कब्जे को हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अभी तक चकरोड से अवैध कब्जा हटाने हेतु कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिस कारण आवागमन में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बार-बार निर्देशों के बाद भी सार्वजनिक, आरक्षित भूमि से अनाधिकृत कब्जे नहीं हटाए जा रहे हैं. सार्वजनिक भूमि पर कब्जों की निरंतर शिकायतें प्राप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर सार्वजनिक भूमि, चकरोड़ से अवैध कब्जे हटाए जाएं, किसी भी दशा में किसी चकमार्ग पर अवैध कब्जा न रहे, किसी भी व्यक्ति को अनाधिकृत कब्जों के कारण आवागमन में असुविधा का सामना न करना पड़े, धारा-24 के प्रकरण
में पक्की पैमाइश भी प्राथमिकता पर हो।
पर्यटन मंत्री ने खरगजीत नगर नि. सुखदेव भदोरिया की राशन डीलर द्वारा घटतौली की शिकायत पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि राशन वितरण में पूरी पारदर्शिता बरती जाए, पात्र राशन कार्ड धारकों को निर्धारित मात्रा में कोटा डीलर के माध्यम से खाद्यान्न उपलब्ध कराया
जाए, घटतौली करने वाले राशन डीलर के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हो। उन्होंने ललूपुर मुड़ौसी नि. अरविंद कुमार द्वारा दिव्यांग पेंशन उपलब्ध कराए जाने की मांग पर कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को दिव्यांग, वृद्धावस्था, निराश्रित महिला पेंशन योजना का लाभ मिले, किसी भी पात्र लाभार्थी को पेंशन योजना का लाभ पाने में कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों का सभी अधिकारी गुणवत्तापरक निराकरण करें, जनता-दर्शन के दौरान संज्ञान में आ रहा है कि कुछ शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरती जा रही है, जिस कारण फरियादी को कई बार अपनी शिकायत लेकर आना पड़ रहा है, सम्बन्धित इस ओर ध्यान दें. किसी भी फरियादी को अपनी समस्या के निदान के लिए बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें, सुनिश्चित किया जाये। आज जन सुनवाई के दौरान ग्राम हरदत्त नि. विद्याराम ने समर का कनेक्शन खेत पर
रखे ट्रॉसफार्मर से कराये जाने, ग्राम सूरजपुर नि. अनवर सिंह ने माँग पत्र की खोज कराकर कार्यवाही किये जाने, ग्राम हविलिया नि. अमर सिंह, अखिलेश कुमार ने गांव के खराब ट्रॉसफार्मर को बदलवाने, ग्राम रम्पुरा नि. अनिल ने सनोज, मनोज, राज किशोर, सुनील द्वारा घर में घुसकर गाली-गलौच, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिये जाने की शिकायत अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की, जिन्हें सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल गुणवत्तापरक निराकरण हेतु उपलब्ध कराया। जन सुनवाई के दौरान उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर अजय सिंह चौहान, प्र. निरीक्षक कोतवाली फतेह बहादुर भदौरिया के अलावा जिलाध्यक्ष राहुत चतुर्वेदी, शिवदत्त भदौरिया, उदय चौहान, अर्जुन चौहान सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।