ग्राम पंचायत सरधाभाठा में पिछले 3_4 दिनो से ट्रांसफार्मर में बार बार जम्फर कटने से ट्रांसफार्मर पिछले 2 दिनो से खराब बिजली विभाग मौन प्रतिनिधि गुमशुदा

न्यूजलाइन नेटवर्क , सारंगढ़ बिलाईगढ़ ब्यूरो

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : सरसिवां क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरधाभाठा के पूरे सड़क मोहल्ले का बिजली पिछले 2_3 दिनो से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बंद पड़ा है इस पर कोई भी विभाग के अधिकारी और प्रतिनिधि नही ध्यान दे पा रहे हैं मोहल्ले के लोग पेय जल व रोजमर्रा की जरूरत के पानी के लिए ज्यादा परेशान और तड़प रहें हैं जो हर घर नल लगा हैं वो भी किसी काम की नहीं नल में पानी भी ठीक से सप्लाई नहीं हो पाता ऐसे में लोग करे तो करे क्या।


आप सभी जानते ही होंगे की (जल ही जीवन है) क्योंकि मोहल्ले में कहीं पर हेडपंप भी नहीं हैं और हैं वो भी वर्षो से ठप पड़ा है देखा जाए तो यह मनमानी आख़िर कब तक चलेगा लोग अपने पानी की अवश्यकता को किराए के जनरेटर द्वारा महंगे दामों में पुरा कर रहे हैं।
जब से लाइट बंद हैं तब से मोहल्ले में कोई नजर भी नहीं आ रहे हैं लोग अपने बिजली संबंधित कार्यों को पूरा करने के लिए दूसरे मोहल्ले व आस पड़ोस के गांवों में जा रहे हैं।
इस मोहल्ले में यह ट्रांसफार्मर आखिरकार कब तक लग पायेगा मोहल्ले के बच्चें बूढ़े जवान माता बहनों को समस्या से छुटकारा कब तक मिलेगा। वहीं इन समस्याओं का विभाग व जनप्रतिनिधियों द्वारा अनेदेखा किया जा रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!