एजाज़ अहमद
ब्यूरो चीफ न्यूज लाईन नेटवर्क भदोही :
पुलिस अधीक्षक महोदया भदोही मीनाक्षी कात्यान द्वारा सूचना प्राप्त हुई की दिनांक-09.09.2024 को प्रातः थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला मालिकाना कस्बा भदोही स्थित मा0 विधायक भदोही, श्री जाहिद बेग के आवास पर एक लड़की नाजिया उम्र लगभग 17 वर्ष पुत्री इमरान निवासी कांशीराम आवास कॉलोनी मामदेवपुर जो विधायक जी के घर पर रहकर पिछले कई वर्षों से घरेलू कार्य करती थी, मकान के सबसे ऊपर तल पर बने कमरे में अंदर से कमरा बंद करके फांसी लगा ली है। मृतका का शव पंखे से लटकता हुआ पाया गया है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी भदोही व प्रशासनिक टीम द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।
श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर व पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक भदोही, क्षेत्राधिकारी भदोही व प्रभारी निरीक्षक भदोही मय फील्ड यूनिट टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पोस्टमार्टम के लिए पैनल एवं वीडियोग्राफी कराया जा रहा है। मृतका के साथ किसी प्रकार के यौन शोषण के दृष्टिगत पोस्टमार्टम में जांच हेतु अनुरोध किया गया है। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर को कब्जे में लेकर घर पर कार्य करने वाली एक अन्य घरेलू सहायिका व परिजनों से पूछताछ करते हुए घटना की गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।