नागौर – उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनकड़ का शुक्रवार को नागौर दौरा

खरनाल में वीर तेजाजी मन्दिर पहुंचकर दर्शन का है कार्यक्रम
रिपोर्टर कैलाश गिरी गोस्वामी नागौर
नागौर,: उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ 13 सितम्बर,शुक्रवार को नागौर जिले का दौरा करेंगे।
जिला कलक्टर श्री अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ शुक्रवार को दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से खरनाल हैलीपेड पर पहुंचेंगे। पत्नी डॉ.सुदेश धनखड़ भी उनके साथ रहेंगी।
खरनाल हैलीपेड से सड़क मार्ग द्वारा वे वीर तेजाजी महाराज के निर्वाण दिवस पर आयोजित मेले में तेजाजी मंदिर पहुंचकर लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज के दर्शन करेंगे। तेजाजी महाराज की जन्मस्थली खरनाल में उप राष्ट्रपति का लगभग एक घण्टा रुकने का कार्यक्रम निर्धारित है। इसके बाद दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर वे तेजाजी की निर्वाण स्थली सुरसुरा के लिए प्रस्थान करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार उप राष्ट्रपति शुक्रवार,13 सितंबर को मध्याह्न 12.15 बजे केंद्रीय विश्वविद्यालय, अजमेर से प्रस्थान कर मध्याह्न 1.05 बजे खरनाल (नागौर) पहुंचेंगे। उप राष्ट्रपति मध्यान्ह 1.20 से 2.20 बजे वीर तेजाजी मंदिर में दर्शन कर, खरनाल (नागौर) से हवाई मार्ग से होते हुए सुरसुरा (अजमेर) प्रस्थान करेंगे।

उप राष्ट्रपति के यात्रा कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारियां आरंभ कर दी हैं। जिला कलक्टर श्री अरुण कुमार पुरोहित ने महामहिम उप राष्ट्रपति के यात्रा हेतु विभिन्न प्रकोष्ठ बनाकर प्रभारी नियुक्त किए हैं और विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!