लेबनान में हिज्बुल्लाह के सदस्यों के पेजर्स में सीरियल ब्लास्ट होने की खबर सामने आई है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार (17 सितंबर) को हुए इस हादसे में ईरान के राजदूत समेत 1000 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. ईरान की स्थानीय न्यूज एजेंसी के मुताबिक सीरियल ब्लास्ट में लेबनान में ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी के घायल होने का दावा किया है.
सुरक्षा सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि लेबनान में हुए सीरियल ब्लास्ट में घायल होने वालों में हिजबुल्लाह के लड़ाके और चिकित्सक भी शामिल हैं. हिज्बुल्लाह के लड़ाकों की ओर से कम्यूनिकेशन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पेजर्स में विस्फोट से हड़कंप मच गया है.
सीरियल ब्लास्ट से लेबनान में हड़कंप
लेबनान में हुए इन धमाकों के बाद अफरातफरी मच गई और चारों तरफ चीख-पुकार की आवाजें आ रही थीं. हालांकि, इन ब्लास्ट में अभी तक किसी के मारे जाने की कोई खबर सामने नहीं आई है. इस बीच कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अमेरिका की ओर से घोषित आतंकी संगठन हिज्बुल्हला को निशाना बनाकर ही लेबनान की राजधानी बेरूत में इस हमले को अंजाम दिया गया. बता दें कि अमेरिका और यूरोपीय संघ ने हिज्बुल्लाह पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, जबकि ईरान इसका समर्थन करता है.
क्या इजरायल ने बनाया हिज्बुल्लाह को निशाना?
लेबनान में पेजर्स में हुए विस्फोट के लिए हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर आरोप लगाया है. हिज्बुल्लाह ने इस हमले को सबसे बड़ी सुरक्षा चूक भी करार दिया. हिज्बुल्लाह ने कहा कि सभी पेजर्स एक साथ फटे. लेबनान में हुए ये सीरियल ब्लास्ट अपने तरह की पहली घटना है.
गाजा में इजरायल के हमलों के बाद से ही हिजबुल्लाह ने इजरायली डिफेंस फोर्स के खिलाफ जंग छेड़ रखी है. इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच हालात बद से बदतर होने की ओर बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, जब इस मुद्दे पर रॉयटर्स ने इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने बयान देने से इनकार कर दिया.