तालग्राम गौशाला की हालत खराब,देखरेख करने वाला कोई नहीं


रिपोर्टर प्रमोद कुमार (छुन्ना)
तालग्राम कन्नौज :

ग्राम सभा तलाग्राम देहात मे बनी गौशाला की हालत वहुत ख़राब है जिसकी देखरेख करने वाला कोई भी नहीं है |
प्राप्त विवरण के अनुसार, ग्राम सभा तलाग्राम देहात मंडी में बनी गौशाला जिसकी हालत बहुत ही दैयनीय है जिसमें ना तो गायों को समय पर चारा है और ना ही समय पर दाना दिया जाता है जिसके कारण वहां की गाय बहुत ही कमजोर हो चुकी हैं जिसमें कुछ गाय उठ भी नहीं सकती हैं | गौशाला सब्जी मंडी में बनाई गई है जिसमें चारों तरफ से पानी भरा हुआ है अगर कोई भी व्यक्ति गौशाला के अंदर जाना चाहे तो वह दीवाल लॉन्ग कर जाए मेंन गेट से कोई भी व्यक्ति गौशाला के अंदर प्रवेश नहीं कर सकता है | हमारे संवाददाता जब गौशाला के पास पहुंचे तो गौशाला में जाने के लिए कोई भी रास्ता नहीं था गौशाला के अंदर कीचड़ और पानी भरा हुआ है और मौके पर गौशाला की कोई भी देखरेख करने वाला नहीं है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण सब्जी मंडी में बनी गौशाला में देखा जा सकता है जबकि सरकार की तरफ से आदेश है की गाय को समय पर सानी चारा की व्यवस्था की जाए लेकिन सरकार के आदेशों की मज़ाक उड़ाकर गाय के राशन के लिए आए हुए पैसों का गोलमाल कर रहे हैं और जनपद में गौशालाओं की बहुत ही दैयनीय दशा है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण जनपद की कई गौशालाओं में देखा जा सकता है जिन मे ना तो चारा है और ना ही समय पर उनको दाना पानी दिया जाता है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण ग्राम सभा रोहली, सलेमपुर, हजीरपुर, वैशावारी, चौखटा आदि जनपद की गौशालाओं में देखा जा सकता है लेकिन उच्च अधिकारी इन गौशालाओं पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं | कहीं कहीं ग्रामीणों ने यहां तक बताया की आवारा गायों को अगर किसान पड़कर गौशाला में ले जाते हैं तो उनसे भी पैसा लिया जाता है |

Leave a Reply

error: Content is protected !!