हिन्दू महासभा आगरा के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त थाना प्रभारी निरीक्षक एत्मादोला राजेंद्र त्यागी जी का फूल माला और स्मृति चिन्ह गौ माता देकर जोरदार स्वागत किया
स्टेट हेड मनोज कुमार शर्मा
आगरा : दिन सोमवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा की मासिक बैठक राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट के कैंट स्थित आवास पर संपन्न हुई।इस बैठक में सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने कहा संगठन से बढ़ा कोई नहीं है। जिन पदाधिकारियों ने संगठन के नियमो को तोड़ कर अनुशासन हीनता दी है। उन्हे संगठन से निष्कासित करने की प्रक्रिया पूरी कर उन्हे संगठन से निष्कासित किया जाएगा। इस दौरान बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर रणनीति तैयार की गई है। जल्द आगरा जनपद में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।बैठक में जिला अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा कि हम हिन्दू राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे और जल्द अपने आगरा जनपद की कार्यकारणी तैयार कर प्रदेश कार्यालय प्रेषित करेंगे। बैठक में सभी प्रकोष्ठ के सभी अध्यक्ष उपस्थिति रहे। और सभी ने संगठन के विस्तार को लेकर अपनी कार्यकारणी जल्द तैयार करने को बात रखी। जलपान के बाद ओर अंत में बैठक समापन की घोषणा हुई। बैठक के बाद अखिल भारत हिंदू महासभा की टीम आगरा एत्मादोला थाने पहुंची और नवनियुक्त थाना प्रभारी निरीक्षक एत्मादोला श्री राजेंद्र त्यागी जी का फूल माला और स्मृति चिन्ह गौ माता देकर जोरदार स्वागत किया किया । इस दौरान संगठन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।जिसमे प्रमुख रूप से राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट, मीना दिवाकर , जिला अध्यक्ष महिला मीरा राठौर, कार्यकारी अध्यक्ष शंकर श्रीवास्तव,जितेंद्र कुशवाहा अंकित चौहान, सुभाष कुशवाहा नंदू भाई जिलाध्यक्ष सौरभ शर्मा आयुष तोमर आदि लोग उपस्थित रहे।