एनटीपीसी विंध्याचल में ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ का शपथ ग्रहण समारोह के साथ शुभारंभ।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। एनटीपीसी विंध्याचल ने ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान की शुरुआत एक प्रेरणादायक शपथ ग्रहण समारोह के साथ की, जो टाउनशिप के नेताजी सुभाष चन्द्र लेक पार्क में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम ने स्वच्छता के प्रति कर्मचारियों, अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों की सामूहिक प्रतिबद्धता को एक बार फिर मजबूती से उजागर किया। ई. सत्य फणि कुमार, कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) ने अंग्रेजी में शपथ दिलाई, वहीं संजीब कुमार साहा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने हिंदी में सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डी.के. अग्रवाल, महाप्रबंधक (संविदा एवं सामग्री), राजशेखर पाला, महाप्रबंधक(प्रचालन), ए. जे. राजकुमार, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं एडीएम) और राकेश अरोड़ा मानव संसाधन प्रमुख(विंध्याचल) उपस्थित रहे। इसके साथ ही यूनियन और एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ-साथ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारी सहायक कमांडेंट ज्ञान सिंह भाटी और भास्कर चौधरी की सक्रिय भागीदारी ने इस मुहिम को और भी बल प्रदान किया।कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों – कर्मचारियों, परिवारजनों, यूनियन प्रतिनिधियों और सुरक्षाकर्मियों ने वर्ष में कम से कम 100 घंटे स्वच्छता कार्यों के लिए समर्पित करने का संकल्प लिया। यह पहल प्रधानमंत्री के ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को जन-जन से जोड़ने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!