रिपोर्टर प्रमोद कुमार (छुन्ना)
तालग्राम कन्नौज :
नगर पंचायत के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा नगर में कई जगह है चौपाल लगाकर नगर को स्वच्छ रखने की दी जानकारी
प्राप्त विवरण के अनुसार, नगर पंचायत तालग्राम में अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा नगर में कई जगह चौपाल लगाकर स्वच्छता अभियान के बारे में नगर की जनता को जानकारी दी जिसमें नगर पंचायत के बाबू दीपक सविता ने नगर के लोगों को बताया कि अपने घरों के आसपास कूड़ा नहीं इकट्ठा करें घरों में दिए गए कूड़े दान में ही सूखा गीला कचरा अलग-अलग डालें और कूड़े को इधर-उधर ना फेके नगर को साफ रखने में नगर पंचायत का सहयोग करें रोड़ों पर गंदगी इत्यादि ना करें |
पूरे नगर में स्वच्छता अभियान का बैनर लेकर चौपाल लगाई गई जिसमें बड़ा बस स्टॉप पर चौपाल लगाकर स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूप किया गया |
बरगदिया चौराहे पर चौपाल लगाकर ग्रामीण जनता को स्वच्छता के बारे में जानकारियां दीगई और बड़े बाजार मैन मार्केट में चौपाल लगाकर लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूप किया गया और चौखटा चौराहे पर शाक्य मार्केट में चौपाल लगाई गई और वहां पर जितने ठेला लगाने वाले सभी को बुलाकर उनको जानकारी दी गई और उनको शक्ति हिदायत दी गई की जो भी ग्राहक आए जो खाद्य सामग्री खरीद कर खाते हैं उनके द्वारा दोना पत्तल इत्यादि इधर-उधर ना फेके और कूड़ेदान में ही डालें | इस मौके पर भूरा समोसा वाले, रामनाथ सब्जी वाले, गजेंद्र सिंह शाक्य, शिवम चाट भंडार वाले, रिंकू यादव, नरसिंह यादव, गोकरन राजपूत,अनुज, राधे शाक्य, सुनील शाक्य, लाला मिष्ठान भंडार वाले आदि कई लोग मौके पर मौजूद रहे |