रिपोर्टर ध्रुव शर्मा गुरसहायगंज
गुरसहायगंज कन्नौज :
नगर पालिका गुरसहायगंज में अचानक ट्रक खराब होने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई रेलवे के कर्मचारियों ने तत्काल में ट्रक को हटवाया लेकिन ट्रक अधिक पीछे न होने के कारण फाटक के अंदर ही रहा जिस कारण दोनों तरफ फाटक बंद करा दिए गए फाटक बंद होने के कारण बड़े व छोटे वाहनों की दोनों तरफ लंबी कतारे लग गई | चल चिल्लाती हुई धूप में लोग परेशान हो गए |
वही ट्रक की मरम्मत में 7:30 घंटे लगे तब कहीं जाकर आवागमन शुरू हुआ |
रेलवे फाटक के बी ट्रक पर मरम्मत कार्य चलने से करीब साढ़े सात घण्टे बाद यातयात के लिये रेलवे अफसरों के निर्देश पर बहाल कर दिया गया फाटक खुलने के वाद गुरसहायगंज व फर्रुखाबाद मार्ग पर |
दोपहर करीब 11 बजे से फाटक बन्द रहने से दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लगी हुई थी और रोड़ का डाईवर्जन कर वाहनों को मलिकपुर रेलवे क्रॉसिंग फाटक से घुमाकर गांव अनीभोज रोड़ मोड़ से होते हुए समधन रेलवे फाटक से होकर गुरसहायगंज फर्रुखाबाद मार्ग
पर छोटे बड़े वाहनों को निकाला गया आने जाने वाले सभी वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा जैसे ही देर शाम फाटक खुला वैसे ही अपने अपने वाहनों को निकालने को लेकर करीब आधा घन्टा तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।