ग्रामीणों ने बिजली समस्या पर जताया विरोध

न्यूज लाईन नेटवर्क अंबेडकरनगर

बेलउवा उपकेंद्र से जुड़े कजपुरा गांव के गलराज का पूरा में आए दिन बिजली आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या किसी दिन बड़े हादसे का कारण बन सकती है। समस्या को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने विरोध जताया।
उक्त गांव के दलित बस्ती में गांव के बाहर लगे 10 केवीए ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति होती है। किसी ट्रांसफार्मर पर विभाग ने गांव के रामनयन को नलकूप का कनेक्शन दे दिया है। गर्मी में लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मर का एल टी तार अक्सर टूट कर रास्ते पर गिरता रहता है। जिससे दर्जनों उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति कई दिनों तक बाधित रहती है। नलको कनेक्शन धारी रामनयन ग्रामीणों पर केवल काटने का आरोप लगाकर कई बार पुलिस व बिजली विभाग में शिकायत कर चुके हैं।
जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। दिन प्रतिदिन या समस्या बढ़ती जा रही है। बिजली का तार टूट कर गिरने के दौरान यदि किसी दिन इसकी चपेट में कोई आया तो बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों का आरोप है कि झूठी शिकायत कर हम लोगों को हमेशा फसाने का प्रयास किया जाता है। वही समय पर बिजली की मरम्मत भी नहीं की जाती। विरोध जताने वालों में रविंद्र कुमार रामबरन मेवालाल प्रमिला, रीता, कृष्णावती, गोमती, वंदना, दुर्गावती, किरन, मेवालाल, दयाराम, संजय कुमार, आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
वही प्रमोद सिंह एसडीओ अकबरपुर मामला जानकारी में है। नलकूप कनेक्शन धारी का आरोप है कि ग्रामीण जानबूझकर केबल काट देते हैं। जांच करा कर जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!