जनपद के विद्यालयों में मनाया गया 2 अक्टूबर का पावन पर्व


रिपोर्ट– अक्षय कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ कन्नौज
कन्नौज :
2 अक्टूबर की पावन बेला पर जनपद के विद्यालयों में मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती व श्री शास्त्री जी की जयंती
जनपद के जगह-जगह स्कूलों, प्राथमिक विद्यालय, इंटर कॉलेजो डिग्री कॉलेजो, कलेक्टेड, तहसील,कोतवाली थाना व चौकिओ मे 2 अक्टूबर का पावन पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया |
प्राप्त विवरण के अनुसार,सर्वप्रथम जिलाधिकारी महोदय ने कलेक्टेड में झंडारोहड किया और गांधी जी का एवं श्री शास्त्री की मां सरस्वती का पूजन किया और फूल मालाओ से उनका पूजन किया |
इस मौके पर जिलाधिकारी महोदय ने अपने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की किसी भी विभाग का अधिकारी हो वो अपनी ड्यूटी को ड्यूटी समझे और जनता की समस्याओं को सुने और जनता की समस्याओं का समाधान करें जिससे की जनपद मे शांति अमन चैन बना रहे | अगर कोई भी अधिकारी जनता की समस्याओं को नहीं सुनता है या रिश्वत लेता है इसकी शिकायत मेरे पास आएगी तो उस अधिकारी की तत्काल में जांच कर दोषी पाए जाने पर विभागी कार्रवाई की जाएगी |
सभी अधिकारियों को अपनी ड्यूटी समय पर आकर करनी है जिससे कि जिले में जनता की बात को सुना जाए और उसकी समस्या को तत्काल हल किया जाए |
इस मौके पर जिले के समस्त उच्च अधिकारी मौजूद है |
इसी क्रम में तिर्वा नगर पंचायत में 2 अक्टूबर का पावन पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया और नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने सभी सभासद एवं कर्मचारियों के साथ नगर पंचायत में झंडा रोहण कर गांधी जी के चित्र पर माला अर्पड़ किया और आगे उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के समस्त अधिकारी व कर्मचारी ईमानदारी से कार्य करें बेवजह से पब्लिक को परेशान ना किया जाए नगर की जनता की जो भी समस्या हो चाहे पानी की हो या सफाई की हो या बिजली की हो क्या किसी निर्माण कार्य की ओर सभी समस्याओं को तत्काल सुना जाए और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए |
अगर कोई कर्मचारी या अधिकारी लापरवाही करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी |
नगर तालग्राम में जागृति पब्लिक स्कूल में 2 अक्टूबर का पावन पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया |
जिसमें सर्वप्रथम झंडारोहण किया गया एवं गांधी जी व शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्या पड़ पर कर सरस्वती वंदना की गई और बच्चों ने बड़े ही सुंदर-सुंदर राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया |
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक व समस्त स्टॉप मौजूद रहा
प्रमोद कुमार सविता प्रधानाचार्य,ऋषि कुमार,शैलेंद्र कुमार,प्रतुल पटेल,आशुतोष पाल,नीलेश कुमार,पुष्पेंद्र कुमार,रघुवीर सिंह, विवान पटेल,गौरव कुमार,अजय कुमार,देवेश कुमार,सुरेश कुमार,विनोद कुमार,अरुण कुमार, नूर आलम,बलराम आदि स्टॉप मौजूद रहा |
इसी प्रकार बृजभूषण हजेला भारतीय इंटर कॉलेज तालग्राम में श्री गांधी जी की जयंती मनाई गई जिसमे प्रधानाध्यापक सरोज कुमार ने गांधी जी व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापड़ कर श्रद्धांजलि दी व उनका पूजन किया और उन्होंने कहा की शिक्षा हमारे जीवन का एक अमूल्य हिस्सा है इसलिए हम सभी अभिभावकों को चाहिए की अपने बच्चों को समय पर स्कूल भेजें और स्कूल भेजने की जिम्मेदारी पूर्ण रूप से निभाएं |
इस मौके पर प्रधानाचार्य सरोज कुमार, सुनील कुमार, अवधेश कुमार,दीपक कुमार,श्रवण कुमार, दाताराम, धर्मेंद्र कुमार,आशुतोष मिश्रा, विजय पटेल,राजीव कुमार, योगेश कुमार वर्मा,लिपिक रामेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, सागर यादव, कर्मचारी नीरज,संतोषी,कैलाश, आदि स्टॉप के अध्यापक मौजूद रहे |

Leave a Reply

error: Content is protected !!