न्यूज़लाइन नेटवर्क, दुर्ग ब्यूरो
पाटन : भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र पाटन के तीनों मण्डल अध्यक्ष लालेश्वर साहू अध्यक्ष दक्षिण, लोकमनी चन्द्राकर उत्तर मण्डल और खेमलाल साहू मध्यमण्डल ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि विगत दिनों पाटन के खूबचंद बघेल कम्युनिटी हाल अटारी में शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने प्रदेश की हार का समीक्षा करते हुए कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार वनते ही पति पत्नी के बीच झगड़े होने लगा है l ऐसे स्तरहीन बाते कहकर पति पत्नी के मधुर सम्बंध को बदनाम करने का कुंठित प्रयास कर रहे है l पूर्व मुख्यमंत्रो कांग्रेस की हार से अपनी मानसिक संतुलन खो चुके है l भूपेश बघेल को याद होना चाहिए कि 2018 के अपने चुनाव जन घोषणा पत्र में पूर्ण शराब बंदी का वायदा किया था l प्रदेश की माताएं बहने झोली भर भर के वोट किये थे और 68 सीटो पर दर्ज करके स्वयं मुख्यमंत्री बन गए थे l अपने पूर्ण शराबबंदी के वादे के विपरीत घर घर शराब पहुंचाकर घर घर मे पति पत्नी बच्चों के बीच विवाद करवाने का काम किया l पूरे क्षेत्र में अवैध नशाखोरी के कारोबार को पूरे पांच साल तक फलने फूलने के लिए स्वतंत्र कर दिया था l भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में माताओं के सम्मान में महतारी वंदन योजना लाकर मातृशक्ति का सम्मान किया है जिसकी वजह से भूपेश बघेल के पेट मे दर्द शुरू हो गयी है और अनाप शनाप बयानबाजी करते नजर आ रहे है l प्रजातंत्र में जनता भगवान है और उनका आशीर्वाद जिस पार्टी को मिलता है वह उस जनादेश का सम्मान करते हुए पांच साल तक जनता की सेवा करते है l हार की बौखलाहट ने भूपेश बघेल को अंदर से हिला के रख दिया है l जनता के आदेश का सम्मान करने के बजाय उसका अपमान करते हुए पति पत्नि के पवित्र रिश्तों के बीच झगड़े वाली बात कहकर अपनी मानसिक दिवालिये पन को प्रदर्शित करता है l अभी तो भाजपा कार्यकाल की शुरुवात है l पूरे पांच साल जनकल्याणकारी योजना से ओतप्रोत होगी l ऐसे कितने अनर्गल बयानबाजी अभी कांग्रेसी नेताओं के मुह से सुनने को मिलेगा l