राहुल सिंह राठौड़, न्यूजलाइन नेटवर्क, फर्रुखाबाद
महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन हेत “मिशन शक्ति” विशेष अभियान के पाचवें चरण में संचालन हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फर्रुखाबाद द्वारा आज दिनांक 24.10.2024 को रखा बालिका इण्टर कालेज फतेहगढ़ के सभागार में अपरान्ह 12:30 बजे से “जागरूकता शिविर” का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फर्रुखाबाद के सचिव/अपर जिला जज संजय कुमार षष्ठम,अनिल चन्द जिला प्रोबेशन अधिकारी फर्रुखाबाद, सचिन कुमार बाल संरक्षण अधिकारी फर्रुखाबाद, जवाहर सिंह गंगवार एड०/मध्यस्थ अध्यक्ष, जिला बार एसोसियेशन फर्रुखाबाद, सुरेन्द्र कुमार डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, श्रीमती नीतू मसीह प्रधानाचार्या रखा बालिका इण्टर कालेज व अन्य शिक्षिकाएं, परा विधिक स्वयंसेवक, कर्मचारी एवं छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।
“मिशन शक्ति” अभियान के अन्तर्गत संजय कुमार षष्ठम अपर जिला जज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फर्रुखाबाद द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं को सम्बोधित करते हुये बताया गया कि बालिकाओं को पढ़ने का पूर्ण अधिकार संविधान से मिला है। इससे पूर्व बालिकाओं को पढ़ने-पढाने का अधिकार नहीं था। पाक्सो अधिनियम/लैगिंग अपराधों में कठोर सजा का प्रावधान बताया गया है। बच्चों को मोबाइल के अनुचित उपयोग से बचने की सलाह देते हुये इसका उपयोग पढ़ाई में या कुछ सीखने में करना चाहिए। बच्चों को आत्मनिर्भर बनकर समाज में समानता का अधिकार लाने का प्रयास किया जाना चाहिए। विधिक सेवा प्राधिकरण फर्रुखाबाद महिलाओं एवं बालिकाओं को विधिक सेवाएं देने के लिए तत्पर है। महिलाओं को विधिक सेवाओं का लाभ उठाना चाहिए।
जवाहर सिंह गंगवार मध्यस्था/एड०/ अध्यक्ष, जिला बार एसोसियेशन फर्रुखाबाद द्वारा बच्चों को स्वालम्बी बनकर सरकार की योगनाओं से सीख लेकर पढ़-लिखकर आगे बढ़ने की सलाह देते हुये आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए कहा गया तथा आधी आबादी को उच्च मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया गया।
अनिल चन्द जिला प्रोबेशन अधिकारी फर्रुखाबाद द्वारा महिलाओं, बालिकाओं एवं बच्चों के हित में बलाये जा रहे कार्यक्रम मिशन शक्ति के अन्तर्गत सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा महिलाओं, बालिकाओं एवं बच्चों से सशक्त बनने की अपील की गयी। सुरेन्द्र कुमार डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल फर्रुखाबाद द्वारा महिलाओं के हितों में बनाये गये कानूनों से अवगत कराते हुये राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के हितों में बनाये गये राजकीय नियमों से अवगत कराया गया। मिशन शक्ति के कार्यक्रमों में महिलाओं को बढ़-चढ़कर भाग लेने की भी सलाह दी गयी।
कार्यक्रम का संचालन सचिन कुमार बाल संरक्षण अधिकारी, फर्रुखाबाद द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फर्रुखाबाद की ओर से विधिक सहायता सम्बन्धी प्रचार प्रसार सामग्री, स्टीकर वितरित किये गये तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी फर्रुखाबाद की ओर से मिशन शक्ति कार्यकम से सम्बन्धित हैण्डबिल्स आदि वितरित किये गये।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीतू मसीह द्वारा आज के कार्यक्रम की सराहना करते हुये कार्यकम में उपस्थित आयोजकों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर करीब एक सौ चालीस बालिकाओं, शिक्षिकाओं ने भाग लिया।