विकसित भारत संकल्प यात्रा : कोसीर (बड़े), भाठागांव, कंचनपुर-स और पंचधार में 19 दिसंबर को होगा कार्यक्रम

न्यूज़लाइन नेटवर्क, सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : विकसित भारत संकल्प यात्रा (वीबीएसवाय) के वाहन का 16 दिसंबर से जिले में ग्राम पोरथ और सिंघनपुर से शुरुआत किया गया है। यह यात्रा अब जिले के अन्य ग्रामों में प्रस्थान करेगा। जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार यह वाहन सारंगढ़ और बरमकेला विकासखंड के एक दिन में दो गांव में कार्यक्रम आयोजित होगा। पहले गांव में सुबह 10 बजे और दूसरे गांव में दोपहर 2 बजे कार्यक्रम शुरू होगा। इसी के अनुसार 19 दिसंबर को सारंगढ़ विकासखंड के उप तहसील और ग्राम कोसीर में सुबह 10 बजे और भाठागांव में दोपहर 2 बजे कार्यक्रम होगा। इसी प्रकार बरमकेला ब्लॉक के ग्राम कंचनपुर-स में सुबह 10 बजे और पंचधार में कार्यक्रम 2 बजे आयोजित किया जाएगा। वीबीएसवाय रूट चार्ट अनुसार बरमकेला ब्लॉक में 20 दिसंबर को बुदबुदा और लिप्ती में, 21 दिसंबर को कंडोला और सुखापाली में, 22 दिसंबर को बोंदा और पिहरा में आयोजित होगा। ठीक ऐसे ही सारंगढ़ ब्लॉक में 20 दिसंबर को ग्राम कुम्हारी और पाट में, 21 दिसंबर को सिलयारी और कपिस्दा-अ, 22 दिसंबर को मुडुवाभांठा और उच्चभिट्ठी में वीबीएसवाय का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।इस यात्रा में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जीवन ज्योति बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना ग्रामीण, हर घर जल-जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित सिकलसेल, एनीमिया उन्मूलन मिशन, एकलव्य आवासीय विद्यालय में पंजीयन, छात्रवृत्ति योजना, वन अधिकार पट्टा, व्यक्तिगत एवं सामूहिक वन धन विकास केन्द्र आदि योजनाओं के हितग्राही संकल्प यात्रा में शामिल कर अनुभव साझा करेंगे। इस संकल्प यात्रा के दौरान स्वागत, प्रधानमंत्री मोदी का रिकार्डेड संदेश प्रसारण, विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो, मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत हितग्राहियों के अनुभव साझा, कृषि गतिविधियां अंतर्गत ड्रोन का प्रदर्शन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, किसानों से जैविक खेती पर बातचीत, ऑन स्पाट क्विज, महिला सदस्यों द्वारा धरती कहें पुकार के और स्वच्छता गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की जाएंगी। ग्राम पंचायत स्तर पर भूमि रिकार्ड का 100 प्रतिशत डिजिटलीकरण, ओडीएफ प्लस उपलब्धि, जल जीवन मिशन की संतृप्ति आदि की उपलब्धियों पर उत्सव मनाया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत और नगरीय क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन पर अभिनंदन और पुरस्कार वितरित की जाएंगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान स्वास्थ्य शिविर, टीबी परीक्षण, जनजातीय क्षेत्रों में सिकलसेल एनीमिया परीक्षण, पीएम उज्ज्वला नवीन पंजीयन, मेरा भारत स्वयंसेवक पंजीयन, किसान क्रेडिट कार्ड पंजीयन, आधार अपडेशन, बैंक लोन, पीएम स्वनिधि आदि का स्टॉल लगाया जाएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!