बिहार के हाजीपुर में 10 नवम्बर, को भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री भारतरत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिन राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के पूर्व संध्या पर हाजीपुर लालगंज मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित रेन इंटरनेशनल स्कूल गदाई सराय में बीपीएससी से प्रधान शिक्षक पद पर चयनित होनेवाले शिक्षकों का निःशुल्क जीतेंद्र टेस्ट सीरीज के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। निःशुल्क जीतेंद्र टेस्ट सीरीज इस परीक्षा की तैयारी के लिए पूरे बिहार के हर एक जिला में व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उस ग्रुप में उपयोगी मैटेरियल एवं यूट्यूब चैनल के माध्यम से तैयारी करवाने में बहुत मदद की। शिक्षक संगठनों के प्रमुख नेताओं ने सहयोगी शिक्षक साथी जीतेंद्र नाथ को फेसबुक के माध्यम से शुक्रिया अदा की।स्थानीय शिक्षक ने अपने क्षेत्र के चयनित शिक्षकों के सम्मान में एक सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया।जिसमें प्रधान शिक्षक पद पर गदाई सराय पंचायत से बिपीन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, पंकज कुमार, ईजरा पंचायत से प्रेम कुमार, शिवम् प्रियदर्शी, चंद्रालय से कमलेश्वर प्रसाद, शरफराज़ आलम,इस्माईलपुर से राकेश कुमार, लड्डू पासवान, सुधांशु कुमार, रत्नेश कुमार,को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह वैशाली जिला अध्यक्ष मनोज कुमार राय,चाँदी पंचायत के सरपंच सह वैशाली सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष शिक्षाविद् प्रेम कुमार,आयोजक जीतेंद्र नाथ एवं समाजसेवी अरविन्द राय ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया एवं सभी को मिठाइयां खिलाई साथ ही पूरे प्रदेश से नियोजित शिक्षक से बीपीएससी प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक बने शिक्षकों को बधाई दी। प्रदेश उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि बीस साल से कार्य करते हुए जो हमारे ऊंचालीस हजार नियोजित शिक्षक प्रधान शिक्षक बने हैं निश्चित आने वाले दिनों में शिक्षा में क्रान्ति लाएगी। वहीं सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष ने शिक्षकों के अपने कर्तव्य पर निष्ठापूर्वक कार्य करने की नसीहत दी जिससे बिहार की गौरवशाली इतिहास दुहराया जा सके।
वहीं आज के प्रतियोगिता में प्रथम आए राजमणि कुमार, द्वितीय आए चन्दन कुमार एवं तृतीय आए सन्नी कुमार को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरुस्कृत किया गया।
रिपोर्ट :- बिहार संवाददाता