पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ने की सराहना।
ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।
सिंगरौली/मध्य प्रदेश। फौजी सेवा संगठन ने बीते दिनों कलेक्टर को एक पत्र सौंपकर जिले में लावारिश शवों के दाह संस्कार के लिए निवेदन किया था। संगठन अब लावारिश शवों का अंतिम संस्कार करेगी।संगठन द्वारा किये जा रहे इस सराहनीय कार्य पर प्रदेश की राज्यमंत्री राधा सिंह ने सराहना की है। राधा सिंह द्वारा संगठन को दिये गये प्रशस्ति पत्र में संगठन के सभी पदाधिकारियों तथा सदस्यों का अभिनंदन करते हुये सराहना की है। ज्ञात हो कि फौजी सेवा संगठन एक सामाजिक संगठन है। जिसके अध्यक्ष सेवानिवृत्त सैनिक सुरेश कुमार, सचिव नीरज पाण्डेय, अमित पाण्डेय, कोषाध्यक्ष शशिदेव पाण्डेय, उमेश विश्वकर्मा, ज्योति शर्मा अन्य के द्वारा संचालित किया जाता है तथा संगठन सदैव समाजिक कार्यों में सहभागिता करती है। इस दौरान अध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि संगठन सभी धार्मिक और सामाजिक रीति रिवाजों का पालन करते हुये लावारिश शवों का अंतिम संस्कार करेगी। उन्होंने लावारिश शवों की जानकारी संगठन को प्रदान करने की मांग की है।