डिप्टी व्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र
ओबरा/सोनभद्र। ओबरा तहसील अन्तर्गत ओबरा नगर पंचायत क्षेत्र 74 वर्षीय वृद्ध महिला निवासी मछली मंडी में झोपडी में निवास करने वाली देवी पत्नि श्याम लाल(हलुआई) जो दिव्यांग पेंशन के लिए पिछले लगभग 01 वर्ष से दर दर भटक रही है। इसी क्रम में बतातें चलें कि उक्त वृद्ध महिला बीमार रहती है जो ईलाज तक के लिए मोहताज है। जिला कार्यालय पर दर्जनों बार जाने के बाद भी कोई समाधान नहीं मिल सका, देवी कुमारी के मामले में पड़ताल करने पर दिव्यांग कल्याण विभाग सोनभद्र पहुंचने पर जहां मामले में अलग मोड़ सामने आया।
जिसके क्रम में कार्यालय में दो आवेदन संख्या 31631003814 देवी कुमारी (ग्राम पंचायत पटना विकास खण्ड चतरा) जिसमें फैमिली मेंबर संख्या 120010026730 में दर्ज हैं। वहीं दूसरा आवेदन जिसका आवेदन संख्या 31632005396 (ओबरा नगर पंचायत) जिसमें फैमिल मेंबर संख्या 120010026730 में दर्ज हैं। इस मामले को सेवा ही संकल्प के राकेश केशरी ने जिला प्रशासन से यह मांग किया कि देवी पत्नि श्याम लाल (हलुआई) जो दिव्यांग पेंशन के लिए पिछले लगभग 01 वर्ष से दर दर भटक रही है और एक ही महिला का दो जगह आवेदन कैसे और किसने दिया। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है कि उपरोक्त प्रकरण की जांच कमेंटी गठित कर समस्या का निदान करते हुए तत्काल पेंशन चालू किया जाये।