जिला संवाददाता-अंकित कुमार पाठक।
घोरावल/सोनभद्र। घोरावल तहसील में स्थित जनपद का अति लोकप्रिय एवं प्रसिद्ध मंदिर शिवद्वार धाम के देखभाल, पूजापाठ, रखरखाव, सफाई, विकास आदि के कार्य करने हेतु तत्कालीन जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा बनाई गई संस्था शिव पार्वती प्राचीन काशी सेवा समिति ग्राम पंचायत सत्तद्वारी (शिवद्वार) हैं जिसके अध्यक्ष श्री रविंद्र कुमार मिश्र द्वारा मंदिर समिति के साथ प्रशासनिक कमेटी बनाने का पारित प्रस्ताव कि प्रति संलग्न कर जिलाधिकारी सोनभद्र के समक्ष दिनांक 31 जनवरी 2023 को देकर मांग किया गया जिसका विस्तृत जांच उप जिलाधिकारी घोरावल से कराया गया जिसमे एसडीएम द्वारा एसटी जांच कर निर्णय कापी जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसमे अवगत कराते हुए उप जिलाधिकारी कार्यालय घोरावल पत्रांक संख्या 30(5)/ आo लिo विविध/2023 दिनांक 30 जनवरी 2023 को प्रश्नगत प्रकरण में उभय पक्षों द्वारा प्रस्तुत लेखिय/प्रलेखीय, अभिलेखीय साक्ष्य को परिशिलन किया गया जहा एक ओर शिव पार्वती मंदिर सेवा समिति का रजिस्ट्रेशन हैं जिसे 19 अगस्त 2018 से पांच वर्ष के लिए नवीनीकृत किया गया है। वही उसी मंदिर के संबंध में शिव पार्वती प्राचीन काशी सेवा समिति के नाम से दूसरा रजिस्ट्रेशन 06 सितंबर 2021 को किया गया है।
इस स्थिति में दोनो समितियों के मध्य स्वत्व को लेकर विवाद कि स्थिति उत्पन्न हो गया है क्योंकि प्रश्नगत प्रकरण स्वत्व से संबंधित हैं और स्वत्व का वर्तमान में वाद राजस्व परिषद प्रयागराज में विचाराधीन हैं। अतः इस प्रकरण से कोई भी निर्णय लिया जाना विधि सम्मत नहीं है। उभय पक्ष चाहे तो सक्षम न्यायालय में अनूतोष प्राप्त कर सकते हैं। उक्त विष्यांकित निर्णय कापी प्रेषित करने के पश्चात राजस्व परिषद प्रयागराज में विचाराधीन वाद में मुo नo एस ए/1215/2018 संतराम गिरि बनाम सरकार आदि में अपील लम्बन काल के दौरान मंदिर के हितबद्ध संस्था होने के हैसियत से शिव पार्वती प्राचीन काशी सेवा समिति द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार आदि कि ओर से तीसरा पक्षकार बनकर वाद का निस्तारण 31 नवंबर 2023 को कराया गया। पारित निर्णय कापी संलग्न हैं। शिव पार्वती मंदिर सेवा समिति 18 अगस्त 2018 से पांच वर्ष के लिए नवीनीकृत किया गया था जिसका रजिस्ट्रेशन समाप्त हो चुका हैं नवीनीकरण अवधि समाप्त होने के प्रमाण में नवीनीकरण प्रमाण पत्र संलग्न करते हुए शिव पार्वती प्राचीन काशी सेवा समिति कि ओर से जिलाधिकारी सोनभद्र से मंदिर समिति के साथ प्रशासनिक उप कमेटी बनाकर संस्था का संचालन करने हेतु मांग किया गया उक्त प्रकरण में कार्यवाही न होने व किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा सिथिलता बरते जाने कि स्थिति में प्रतिलिपि उत्तर प्रदेश सरकार को प्रेषित किया जा सकता हैं। उक्त प्रार्थना पत्र को भारतीय डाक घोरावल से RU107298051IN दिनांक 20 नवंबर 2024 को भेजा गया है।