शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सारधा मे शिक्षको द्वारा छात्र छात्राओ को स्वेटर वितरण

न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो

लोरमी : शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सारधा मे जिला शिक्षा अधिकारी चतुर्वेदी के संरक्षण विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी एस राजपूत के मार्गदर्शन,संकुल प्रभारी अरूण जायसवाल व शैक्षिक समन्वयक केशव चौहान के निर्देशन तथा सन 2023हेतु राज्यपाल सम्मान हेतु चयनित शिक्षक डाक्टर सत्यनारायण तिवारी के संयोजन मे प्रधानपाठक प्रदुम्न पटेल, शिक्षकगण संतोष गहरे श्रीमती सावित्री साहू व नरसिंह राठौर पाचो शिक्षको द्वारा बहत्तर छात्र छात्राओ को सत्रह हजार रूपए का स्वेटर वितरण कार्यक्रम कराया गया।जिसमे सरपंच श्रीमती दिलेश्वरी ध्रुव, के मुख्य आतिथ्य शालाप्रबंधन समिति के अध्यक्ष गुलाब सिंह राजन की अध्यक्षता तथा सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र निर्मलकर, रघुनाथ साहू जय केशरवानी, बिहारी साहू व सेवानिवृत्त शिक्षक जय सिंह राजपूत के विशिष्ट आतिथ्य मे स्वेटर वितरण सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर एबीईओ राजेन्द्र निर्मलकर ने शिक्षको द्वारा किए गए प्रयास को सराहनीय अनुकरणीय तथा आत्मनिर्भर भारत के निर्माण व शैक्षिक क्रान्ति मे मील का पत्थर बतलाया।जयसिंह राजपूत ने अपने शिक्षकीय जीवन के चालीस वर्ष के अनुभवो का उल्लेख करते हुए बच्चो को निरंतर आगे बढते और पढते रहने का आग्रह किया।शिक्षक डाक्टर सत्यनारायण तिवारी ने आठवी मे प्रथम आने वाले विद्यार्थी ग्यारह सौ रूपए व प्रशस्तिपत्र तथा पांचवी मे प्रथम आने वाले विद्यार्थी को पाच सौ रुपए व प्रशस्तिपत्र पंडित चन्दूलाल तिवारी समग्र मानव सेवा केन्द्र सारधा की ओर से देनै की घोषणा की।डाक्टर तिवारी ने स्वर्गीय शिक्षक फागूराम तिवारी व स्वर्गीय भगवान सिंह राजपूत को अपना प्रेरणास्रोत बतलाया।उक्त अवसर पर प्रधानपाठक प्रदुम्न राम पटेल, प्रभारी शैक्षिक समन्वयक प्रभात वैष्णव,शिक्षक संतोष गहरे,नरसिंह राठौर,अजय साहू कमलेश साहू,श्रीमती सावित्री साहू अनुसुईया राजपूत, जयन्ती राजपूत व सुश्री नेहा गुप्ता ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मा सरस्वती पूजन,राजगीत तथा स्वागत गीत के गायन द्वारा किया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!