न्यूज़लाइन नेटवर्क, सारंगढ़ बिलईगढ़
सारंगढ़ बिलाईगढ : विकसित भारत संकल्प यात्रा वाहन का सुबह 10 बजे कोसीर में स्वागत किया गया।इस अवसर पर कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा अनुरूप सभी लोगो को सही समय पर कार्य कर जनता को योजनाओं का लाभ दिलाना प्रशासन का उद्देश्य है।कार्यक्रम के अतिथि पूर्व विधायक कामदा जोल्हे ने महिलाओं को गोद भराई का रस्म अदायगी की।कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने स्टालों का निरीक्षण की।कोसीर और भाठागांव में आयोजित इस वीबीएसवाय कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी कार्यक्रम अंतर्गत योजनाओं के माध्यम से हुए लाभ की जानकारी मंच में खड़े होकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के सामने व्यक्त किए। स्कूली छात्राओं ने धरती कहे पुकार के अंतर्गत जैविक खेती करने के लिए सभी को प्रेरित किए। दोनो गांव के कार्यक्रम स्थल में पीएम आवास ग्रामीण, आधार अपडेशन, कृषि विभाग द्वारा किसान केसीसी, महिला एवम बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, बैंक, जनपद पंचायत की ओर से सामाजिक पेंशन शाखा, राजस्व आदि विभागो का स्टॉल लगाया गया था, जिसमे विभागीय योजनाओं का आवेदन, जानकारी जन जन को प्रदान किया गया।दोनो गांव में मंच संचालन पशु चिकित्सक डॉ आर बी तिवारी ने किया।इस अवसर पर वैजन्ती लहरे,देवकुमारी लहरे,परिमल चंद्रा,एसडीएम सारंगढ़ मोनिका वर्मा,नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान,उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव,जनपद पंचायत सारंगढ़ सीईओ संजू पटेल,मत्स्य अधिकारी एस पी शुक्ला,डीपीएम एन एल इजारदार,चंचल वारे,महावीर चौहान आदि उपस्थित थे।