ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।
सिंगरौली/मध्य प्रदेश। रविवार देर रात मोरवा थाना क्षेत्र के परेवा नाला के समीप झाड़ियां में अज्ञात महिला का छत विछत शव मिलने से सनसनी फैल गई। देर रात की घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का हर संभव प्रयास किया। और सोमवार दोपहर महिला की शिनाख्त महदइया निवासी रीता विश्कर्मा के रूप में हुई। जो 20 नवंबर को घर से गायब हुई थी। महिला के सिर में गंभीर वार कर उसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस इस मामले में हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि में मोरवा थाना अंतर्गत परेवा नाला से कुछ दूर रेलवे ट्रैक के पुल के बीच ट्रेक से करीबन 30 मीटर दूर जगमोरवा के पास महुआ के पेड़ के पास झाड़ियां के बीच में एक अज्ञात महिला उम्र करीबन 35 वर्ष की लाश मिलने की सूचना मिलने पर मोरवा व गोरबी पुलिस रात्रि में ही मौके पर पहुंचकर एवं शव सुरक्षा लगाई जाकर अज्ञात मृतका के शव की पहचान कराई गई। जिसकी पहचान आज रीता कुमारी विश्वकर्मा पति बृजेंद्र कुमार विश्वकर्मा करीबन 35 वर्ष निवासी महदइया गोरबी के रूप में की गई है। मृतिका के पति बृजेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने 22 नवंबर को मोरवा थाना में तहरीर देकर बताया था कि 20 नवंबर को घर से जाने बाद वापस नहीं लौटी है। गुमशुदा महिला के संबंध में मोरवा थाने में गुम इंसान क्रमांक 94 /24 की गुमशुदा का मामला दर्ज किया था। गुमशुदा महिला का शव मिलने पर शव की पहचान परिजनों से कराने के बाद शव पंचनामा कर जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया गया। मृतिका की पीएम रिपोर्ट में हेड इंजरी की चोट से मृत्यु होना लेख किया गया है।
उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में एसडीओपी के के पाण्डेय, मोरवा थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी, उप निरीक्षक भिपेंद्र पाठक एवं एन पी तिवारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में महिला के किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध होने की आशंका पर संबंधित संदेहास्पद व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल मोरवा पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर रही है।