जो भाजपा नल जल योजना में कार्य नहीं होने का झूठा दुष्प्रचार किये थे वही आज फोटो लगाकर श्रेय ले रहे
न्यूजलाइन नेटवर्क , रायपुर ब्यूरो
रायपुर : प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान शुरू की गई नल जल योजना का ही परिणाम है कि आज प्रदेश के 80 प्रतिशत घरों में शुद्ध पेयजल पहुंच रहा है जो भाजपा विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस सरकार पर नल जल योजना में कार्य नहीं करने का आरोप लगा रहे थे आज वही भाजपा सरकार अपनी नेताओं का फोटो लगाकर झूठा श्रेय ले रहे हैं।भाजपा का एक और झूठ प्रपंच का पर्दाफाश हो गया है और जनता समझ गई है कि चुनाव को देखते हुए ही भाजपा ने जनकल्याणकारी कांग्रेस सरकार पर नल जल योजना में काम नहीं करने के संबंध में भ्रामक और झूठ प्रसारित किया था।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार को बताना चाहिए कि नल जल योजना मिशन के तहत 1 साल के भीतर कितने स्थान में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए काम की शुरुआत किए हैं और उन कार्यो की क्या प्रगति है? क्योंकि नल जल योजना के तहत जो काम होते हैं उसमें पानी टंकी का निर्माण पाइपलाइन बिछाना और घर-घर तक नल पहुँचाने के कार्य करने में लगभग 1 साल से अधिक का समय लगता है ऐसे में स्पष्ट हो गया है कि भाजपा सरकार नल जल योजना पूर्ण होने का जो श्रेय ले रही है वह सरासर झूठ है और यह सारे कार्य कांग्रेस सरकार के दौरान शुरू किए गए थे जो पूर्ण हुए हैं अब भाजपा को नल जल योजना के खिलाफ अपने दुष्प्रचार के लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।