हरित कुंभ अभियान : महाकुंभ मेले के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के परिवार ने दिया ‘एक थैला,एक थाली’

न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली :
केन्द्रीय आवासन एवं शहरी विकास कार्य राज्य मंत्री और बिलासपुर के सांसद तोखन साहू के परिवार ने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘एक थैला, एक थाली’ अभियान में अपनी भागीदारी दी। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती लीलावती साहू, छोटे भाई पोषण साहू, और पुत्री सुश्री हिमानी साहू ,थानू राम साहू व अन्य ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुंगेली जिला प्रचारक मोहन साहू जी और पर्यावरण प्रांत संयोजक अक्षय अलकरी जी को थैला और थाली भेंट की।


महाकुंभ मेला, जो हर 144 साल में एक बार आयोजित होता है, इस बार 13 जनवरी 2025 से प्रयागराज में प्रारंभ होगा। इस मेले में करोड़ों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए उपस्थित होंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आह्वान पर ‘एक थैला, एक थाली’ अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य गंगा तट पर कचरा और प्रदूषण को रोकना है।

इस अभियान के तहत छत्तीसगढ़ से एक लाख थैले और थालियां कुंभ मेले में भेजी जा रही हैं। श्रद्धालुओं को भोजन के लिए थाली का उपयोग करने और डिस्पोजेबल कचरे को थैले में संग्रहित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस पहल से गंगा के तट पर उत्पन्न होने वाले हजारों टन कचरे को कम करने का प्रयास किया जाएगा।
कपड़े के इन थैलों पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी प्रिंट किया गया है, जो लोगों को जागरूक करने का एक सशक्त माध्यम है। इस अभियान में देश-विदेश में रहने वाले सनातनी लोग भी योगदान दे रहे हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!