न्यूज़लाइन नेटवर्क, रायपुर ब्यूरो
रायपुर : विधानसभा चुनाव 2023 में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने के बाद, भाजपा के निर्वाचित विधायकों ने सांसद पद से इस्तीफा दिया फिर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने इस्तीफा दिया और अब भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव को उपमुख्यमंत्री बनाने के बाद छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष को बदल दिया है, अब जगदलपुर से पहली बार विधायक बने किरण सिंह देव को छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष का कमान सौंपा गया है, इससे पहले सिंहदेव दो बार महापौर और पार्टी में महामंत्री के दायित्व संभाल चुके हैं,व जमीनी पकड़ व लोकसभा चुनाव में जनता के बीच नया मैसेज देने के भाजपा ने उनको प्रदेशाध्यक्ष बनाया है।