न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
पथरिया : संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा की जयंती के शुभ अवसर पर सृजन मंडली ए ग्रुप ऑफ क्रिएटिव टीचर्स पथरिया एवं जी को जिंदगी जी भर के टीम पथरिया सह बिलासा ब्लड बैंक बिलासपुर के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन 18 दिसंबर 2023 को मंगल भवन पथरिया में प्रातः 10:00 बजे से लेकर 5:00 तक रखा गया। उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती जागेश्वरी घनश्याम वर्मा जी ने शामिल होकर कहा कि मानव सेवा में ऐसे पुनीत कार्य होते रहना चाहिए।प्रतिष्ठित व्यापारी निश्चल गुप्ता जी ने कहा की ऐसे कार्यक्रम लोगों को जागरूक करने के लिए बहुत अच्छा माध्यम है।जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि के रूप में श्री रिंकू सिंह ठाकुर ने स्वयं रक्तदान कर क्षेत्रवासियों को प्रेरित किया और इस प्रकार के कार्यक्रम में सभी प्रकार के सहयोग प्रदान करने की बात कही। कार्यक्रम संयोजक शिक्षक मोहिंदर सिंह वर्मा जी ने बताया कि रक्तदान शिविर के आयोजन का मूल उद्देश्य मानवसेवा सच्ची सेवा के भाव को जन-जन के मानसपटल तक पहुंचाकर क्षेत्र में रक्तदान के प्रति जागरूकता का संचार करना है।समिति अध्यक्ष अशोक यादव जी के द्वारा बताया गया कि शिक्षकों के द्वारा समाज को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विगत 6 वर्षों से साल में दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन करता रहा है। समिति सचिव सुरेंद्र लहरे ने बताया कि इस रक्तदान के कार्यक्रम से प्राप्त रक्त यूनिट्स को जरूरतमंद क्षेत्रवासियों थैलेसीमिया,सिकल सेल से पीड़ित रोगियों को समिति के द्वारा निरंतर दिलाया जा रहा है। जिससे समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता का संचार हुआ है। समिति सदस्य विश्वनाथ राजपूत ने समस्त रक्तदाताओं को जीवनदायिनी इस पुनीत कार्य को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। समिति सदस्य मनोज सिंगरौल,ईश्वर जायसवाल व दीपक पोर्ते ने बताया कि इस बार हमारे विद्यार्थियों ने भी रक्तदान कर नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का काम किया है। सन्त शिरोमणी गुरुघासीदास जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए शिक्षक सुरेश हंस, इन्द्रभान कंवर, रुद्र राजपूत,रामू यादव, प्रमोद राजपूत, यशवंत साहू,राजकुमार सिंगरौल, सुखदेव सिंगरौल, के साथ एलआईसी एसबीआई से रामनाथ निर्मलकर,बलकरण निषाद,डॉ0प्रेम राजपूत मातृछाया हॉस्पिटल सरगांव सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, युवाओं व रक्तवीरो ने अथक प्रयास किया।