
न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट
सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। दुद्धी विकास खण्ड की क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एक पार्टी रविवार को पिकनिक स्पाट जोरकाहू में सम्पन्न हुई। सूत्रों की माने तो विकास खण्ड प्रमुख प्रतिनिधि एवं अन्य कथित ठेकेदारो ने मिलकर बीडीसी सदस्यों को पार्टी देकर सरकारी धन को बंदरबाँट करने की फिराक में है क्योंकि वर्ष 2024-25 की बजट विरोध क़े कारण कार्य नही हो पाया था। काफ़ी मान मनौल क़े बाद दुद्धि ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत का बजट दिसम्बर में पास हुआ और अब ब्लॉक सहित गावों में आनन -फनन में कार्य का उद्घाटन करके जैसे तैसे कार्य पूर्ण कराकर धन हड़पने क़े फिराक में है।
जिस तरह क्षेत्र पंचायत में काम चल रहा उससे बड़े पैमाने पर अनियमितता की अंदेशा है। वहीं यह भी चर्चा है क्षेत्र पंचायत क़े कार्यों में जमकर कमीशन चल रही है जिसमे स्थानीय सफ़ेदफोस भी शामिल बताए जा रहें है। ग्रामीणों ने क्षेत्र पंचायत से हो रहे कार्यों की उच्च स्तरीय जाँच की मांग उठाई है।