सफेद घोटाला : ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्य में मृत व्यक्तियों ने किए काम हुआ भुगतान, जानें कहां का मामला

न्यूज़लाइन नेटवर्क, स्टेट ब्यूरो
संवाददाता, बालक राम यादव
सुकमा : जिले के छिंदगढ़ विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बोकडाओडार में मनरेगा कार्य निर्माण में बड़ी घोटाला उजागर हो रही है।

डबरी निर्माण कार्य एवं समतलीकरण कार्य पर मृतक बंडी पिता हिड़मा का राशि ग्रामपंचायत बोकडाओडार को भुगतना किया गया।

ग्राम पंचायत बोकडाओडार के बंडी ग्रामीण की मृत्यु 4 अक्टूबर 2015 में हो चूंकि लेकिन डबरी कार्य निर्माण भी नहीं किया गया उसके बावजूद भी सरपंच सचिव की मिलीभगत से मृत व्यक्ति को जीवित बता कर मनरेगा के तहत 29 जून 2021 को 90,324 रुपए भुगतान और समतलीकरण निर्माण कार्य में भी 2 किस्त में भुगतान किया गया है।

आपको बता दें कि समतलीकरण निर्माण कार्य में भी अवैध तरीके से 24 मार्च 2021 को 47880 रुपए एवं 23 फरवरी 2021 को 38760 रुपए भुगतान ग्राम पंचायत को की गई है।

मृतक बंडी के चचेरा छोटे भाई हिड़मा एवं वार्ड पंच हडमा सोडी ने कहा कि बंडी का मृत्यु होकर आठ वर्ष से अधिक हो चूंकि उसके बावजूद भी अवैध तरीके से सरपंच सचिव ने घोटाला किया गया है।

सरपंच सचिव ने और बड़ी घोटाला किए होंगे उनकी भी सामने आ सकती है,सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए जांच किया जाना चाहिए।

ग्राम पंचायत बोकडाओडार में मनरेगा निर्माण कार्य में मृतक व्यक्ति के नाम से भुगतान की गई है,इसको लेकर सीईओ नम्रता जैन ने कहा कि जिस कार्य निर्माण में अनियमिताएं बरती गई है.उसे संज्ञान में लिया जाएगा और घोटाले को लेकर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!