
न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट
सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। हिंडालको महान के क्रिकेट स्टेडियम में शीतकालीन अंतर्विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट महान प्रीमियर लीग 2024 का समापन उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य कर्मचारियों के बीच टीम वर्क, खेल भावना, स्वास्थ्य जागरूकता और आपसी सहयोग को बढ़ावा देना था। टूर्नामेंट में कंपनी के विभिन्न विभागों की 20 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया अधिकारियों-कर्मचारियों और उनके बच्चों की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। वही महान प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला महान ब्लू रेडक्सन और चैंपियन बॉयज सीपीपी मैकेनिकल के बीच खेला गया। चैंपियन बॉयज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 58 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए महान ब्लू की टीम ने 05 विकेट खोकर 20 गेंद पहले ही जीत हासिल कर ली। गेंदबाजी में शैलेन्द्र प्रताप सिंह और सुमित चौरसिया के योगदान को सराहा गया। जबकि श्रीकांत को बेस्ट फील्डर का पुरस्कार मिला।
महिला क्रिकेट श्रेणी में आयोजित श्वोमेन प्रीमियम लीग 2024 का फाइनल मुकाबला चैंपियन चेजर्स और महान लेडी लॉयनेस के बीच हुआ। चैंपियन चेजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 86 रन बनाए। जवाब में महान लेडी लॉयनेस की टीम 60 रन तक ही पहुंच सकी। चंद्रकली को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। साथ ही तकनीकी और प्रशासनिक टीमों के बीच खेले गए विशेष मैच में भी जबरदस्त रोमांच देखने को मिला।
टेक्निकल टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 128 रन बनाए। एस शशि कुमार की कप्तानी में शशि कुमार, प्रांजल पाठक और सुमन मैथी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। जवाब में सेन्थिलनाथ के नेतृत्व में प्रशासनिक लायंस ने 04 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए। विवेकानंद मिश्रा और संजय सिंह ने शानदार प्रयास किए। लेकिन टीम को जीत नही दिला सके। आयोजन समिति के सदस्यों बिपुल सिंह, रवि सिंह, अमित पठानिया, विवेक उर्मलिया, विवेक शर्मा, अभिषेक कुमार और रमेश भगत ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।