न्यूजलाईन नेटवर्क- जिला संवाददाता- राजन जायसवाल
ओबरा/सोनभद्र।राष्ट्रीय नव निर्माण सेना ट्रस्ट के तत्वाधान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के पुण्यतिथि के अवसर पर आनन्द पटेल दयालु राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना की अध्यक्षता में 251 जरूरतमंद बहनों को शाल दिया गया और पूर्व प्रधानमंत्री जी स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी को याद किया गया । उनकी याद में 251 जरूरतमंद महिलाओं को शाल देकर सम्मानित किया गया संस्था हर वर्ष 2000 लोगों को शाल व कंबल देने का कार्य करती है। मुख्य अतिथि संस्था के संरक्षक शशिकांत कुशवाहा एवं सत्येंद्र सिंह ने कहा भारतीय स्वाधीनता संग्राम के सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों व आन्दोलनों में उनकी सक्रिय भागीदारी रही और उसके परिणाम स्वरूप उन्हें कई बार जेलों में भी रहना पड़ा। स्वाधीनता संग्राम के जिन आन्दोलनों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही उनमें 1921 का असहयोग आंदोलन तथा 1942 का भारत छोड़ो आन्दोलन उल्लेखनीय हैं।राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ने कहा कि समाज के जरूरतमंद लोगों को किसी भी तरीके से मदद पहुंचाना यह हम लोगों का कर्तव्य है ।
विशेष आभार के कामेश्वर प्रजापति वरिष्ठ व्यवसाई को संस्था ने सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन कामेश्वर प्रजापति व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महासचिव जनाब महताब आलम ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कृष्णानंद सिंह पूर्व सभासद, सोनी खान प्रदेश अध्यक्ष महिला सेना, विकास कुमार गोंड प्रदेश सचिव, जनाब शरीफ खान प्रदेशसचिव ,पारसनाथ चौधरी ओबरा अध्यक्ष, संगीता भारती पूर्व जिलाध्यक्ष महिला सेना,मंजू देवी, अरविंद जायसवाल , विनय जायसवाल, राम नारायण यादव, विकास पासवान आदि लोग मौजूद रहे।