न्यूज़लाइन नेटवर्क, रायपुर ब्यूरो
रायपुर : छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री व दो उपमुख्यमंत्रियों के शपथ के बाद से कैबिनेट विस्तार मंत्रियों की नियुक्ति को लेकर एक संशय बना हुआ था जिस संसार में से बीती रात पर्दा उठा और आज सुबह 12:00 बजे राजभवन दरबार हॉल में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कैबिनेट के नौ मंत्रियों ने शपथ लिया जिनमें भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पूर्व गृह मंत्री रामविचार नेताम पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल पूर्व मंत्री केदार कश्यप व नवनिर्वाचित विधायक ओपी चौधरी, लक्ष्मी राजवाड़े टंकराम वर्मा ,श्याम बिहारी जायसवाल व लखन देवांगन ने मुख्य रूप से शपथ लिया अब देखना या होगा कि छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट की कुल संख्या 13 है जिसमें एक मुख्यमंत्री दो उपमुख्यमंत्री वह 9 मंत्रियों के बाद भी एक पद रिक्त बचा हुआ है इस पर आखिर कब तक साय कैबिनेट में किन्ही एक नाम पर मोहर लगाई जाएगी या फिर साय केबिनेट सिर्फ इतनी ही लोगों में सिमट कर रह जाएगी,अभी सिर्फ मंत्रियों ने शपथ लिया है, विभागों का बंटवारा बाकी है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभागों के बंटवारे के लिए दिल्ली से आएगी टीम।