
न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट – ए. पी. मालवीय
सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। चितरंगी बाजार में जाम के झाम से लोग परेशान हैं। आलम यह है की यहा दिन भर में कई बार जाम इस तरह लगता है कि बाइक से भी चलना मुश्किल हो जा रहा है। पुलिस को भी जाम छोड़वाने में पसीने आने लगते हैं। दरअसल चितरंगी बाजार में जाम लगना आम बात हो चुकी है। आलम यह है की आधा से लेकर एक घण्टे तक जाम लगा रहता है। यहा सबसे ज्यादा अनियंत्रित ऑटो वाहन है। जिसके चलते आये दिन वाहन चालक आपस में त-तू मैं-मैं करने लगते है। पुलिस चाहते हुए भी कार्रवाई नही कर पा रही है। वही सड़क पर अतिक्रमण भी है।