ब्लॉक परिसर में लाभार्थियों के सुविधा हेतु, हेल्प डेस्क स्थापित कर, दी जाये सही जानकारी- मुख्य विकास अधिकारी।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट
सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने खंड विकास कार्यालय राबर्ट्सगंज का औचक निरीक्षण की, निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर में साफ सफाई, कार्यालय में पत्रावलियो के रख रखाव, गार्ड फाइल, कार्यालय प्रबंधन कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण में उन्होंने पाया की एडीओ पंचायत कार्यालय में साफ सफाई बेहतर नही है और ब्लाक भवन का मरम्मत न होने पर भवन ख़राब दशा में है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित को निर्देशित किया की परिसर में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था की जाये तथा ब्लाक भवन को तत्काल मरम्मत कराते हुए बेहतर किया जाये।
निरीक्षण में पाया की कार्यालय में पत्रावलियों का रख रखाव ठीक नहीं है तथा गार्ड फाइल पूर्ण रूप से तैयार नहीं है, जिस पर उन्होंने समन्धित को निर्देशित करते हुए कहा की कार्यालय में पत्रावलियों का रख रखाव बेहतर ढंग से करते हुए, गार्ड फाइल को पूर्ण कर लिया लिया जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ब्लॉक परिसर में एक हेल्प डेस्क स्थापित किया, हेल्प डेस्क के माध्यम से कार्यालय में आने वाले लाभार्थियों को सही जानकारी दिया जाए, जिससे किसी भी लाभार्थी को बेवजह परेशान ना होना पड़े और लाभार्थी को सही जानकारी मिल सकें। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी उत्कर्ष सक्सेना डी0सी0 मनरेगा रविंद्र वीर सहित कार्मिक गण उपस्थित रहें।