जामपानी उपचुनाव- आशा देवी ने 239 मतों से हासिल की जीत।

न्यूजलाइन नेटवर्क – म्योरपुर संवाददाता – अहमद राजा

म्योरपुर/उत्तर प्रदेश। विकास खंड के जामपानी ग्राम पंचायत में हुए मतदान में शुक्रवार को हुई मतगणना में आशा देवी ने 239 मतों से जीत हासिल की। म्योरपुर विकासखंड के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) अजय कुमार सिंह ने बताया कि ब्लॉक मुख्यालय पर हुई मतगणना में ग्राम प्रधान प्रत्याशी आशा देवी को 677 मत, अनिरुद्ध को 438 और मृतक प्रधान जगिया देवी के पति जगपत यादव को मात्र 175 मत मिले। चुनाव जीती आशा देवी ने कहा कि उनकी यह जीत जनता को समर्पित है उनके पति उदय कुमार ने बीते 5 वर्षों से लगातार जनता की सेवा की थी जिसकी वजह से उन्हें यह जीत हासिल हुई है। उन्होंने अपनी जीत के लिए जनता को धन्यवाद दिया है। उधर मतगणना के दौरान बड़ी संख्या में विजयी प्रधान के समर्थक बाहर मौजूद थे। इस मौके पर समर्थको का जबरदस्त उत्साह रहा। अपने प्रत्याशी की जीत की घोषणा होते ही सभी ग्रामवासियों ने नारेबाजी के साथ जीत की खुशी एक दूसरे से साझा की। मतगणना संपन्न होने के बाद सब इंस्पेक्टर शिवकुमार सिंह के नेतृत्व में गई फोर्स ने उन्हें घर तक पहुंचाया। रास्ते में बड़ी संख्या में समर्थक साथ में गए और विजयी नारे लगाते रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!