न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता-आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। जिले के बैढ़न स्थित नवप्रवाह समिति के CWSN दिव्यांग छात्रावास में डीपीसी रामलखन शुक्ल ने 53 इंची LG कंपनी की LED TV का वितरण किया। इस अवसर पर प्रातः 8:50 बजे डीपीसी श्री रामलखन शुक्ल ने छात्रावास का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दृष्टिहीन और नेत्रहीन बच्चों से उनके खानपान एवं पठन-पाठन के बारे में बातचीत की। बच्चों ने अच्छे वातावरण और व्यवस्था के बारे में अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।
डीपीसी रामलखन शुक्ल द्वारा बच्चों को पानी की बोतल, मिठाई, और चॉकलेट वितरित की गई। साथ ही, इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अमित द्विवेदी, APC संजय श्रीवास्तव, APC राजेश पटेल, छात्रावास अधीक्षक बिप्रधर कुमार, शिक्षक देवेंद्र सोनी, और नवप्रवाह के वॉलिंटियर्स आदित्य सिंह और मेवालाल केवट भी मौजूद रहे। यह पहल बच्चों की शिक्षा और देखभाल में सुधार लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।