एजाज़ अहमद ब्यूरो चीफ न्यूज लाईन नेटवर्क भदोही

हाफ़िज़ परवेज़ पेश इमाम/ जामा मस्जिद तकिया कल्लन शाह /सदर (रुहते हेलाल) कमेटी भदोही
के जरिए भदोही की अवाम को सामूहिक रूप से इस ऐलान के जरिए खबर दी जा रही है कि
14 मार्च 2025 दिन शुक्रवार होने की वजह से मुस्लिम समुदाय के द्वारा सामूहिक रूप से अदा की जाने वाली नमाज़/नमाज़े जुमे तथा होली पर्व एक साथ पड़ जाने के कारण भदोही शहर कोतवाली में पीस कमेटी की मीटिंग रखी गई
जिला प्रशासन की गुजारिश पर ओलेमा ए किराम व मुफ्तियान ए एजाम से मशवरे के बाद फैसला लिया गया है कि उक्त आने वाले जुमा को जिन मस्जिदों में जुमे की नमाज़ दिन में 2 बजे से पहले अदा की जाती रही है उन मस्जिदों में जुमे की नमाज़ दिन में 2 बजे अदा की जाएगी
और जिन मस्जिदों में दिन में 2 बजे या 2 बजे के बाद जुमे कि नमाज़ अदा की जाती है वहां पर जुमे की नमाज अपने समय के अनुसार ही अदा की जाएगी
होली के दिन किसी के ऊपर रंग पड़ जाता है तो उसको नज़र अंदाज़ करे तथा दोनो समुदाय के लोगों में रमज़ान और होली पर्व को आपसी सौहार्द और भाई चारे के साथ मनाये जाने की अपील की है
भदोही की प्रशासन इस बात पर अग्रसर है कि हर स्थिति में जनपद में शांति व्यवस्था को कायम रखना है वहीं पर प्रशासन को जारी प्रपत्र हाफ़िज़ परवेज़ साहब उर्फ अच्छे मियां के द्वारा कस्बा इंचार्ज यादव जी को सुपुर्द कर दिया है
अतः सभी मस्जिद इंतेजामिया कमेटी से गुजारिश है कि अपनी अपनी मस्जिदों में आने वाले 14 मार्च को जुमा के वख्त का पहले से एलान कर दे ताकि आवाम को मालूम हो जाये।इस मौके पर हाफ़िज़ परवेज़ उर्फ अच्छे मिया,मौलाना एकराम साहब,मौलाना अनवार साहब,हाफ़िज़ फहद अत्तारी साहब,हाफ़िज़ गुलाम मुस्तफा साहब,हाफ़िज़ कुतुबुद्दीन साहब,हाफ़िज़ शमशाद साहब,हाफ़िज़ शाहकार साहब,हाफ़िज़ माबूद साहब,हाफ़िज़ शहज़ाद साहब,समसुद्दीन वारसी, हसीब खान, मो0 दानिश सिद्दीकी मौजूद रहे।