शहीद नीलांबर और पीतांबर खरवार का शहादत दिवस मुजफ्फरपुर जिले के रुपौली में मनाई गई।

अखिल भारतवर्षीय खरगवंशी खरवार क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा शहीद नीलांबर और पीतांबर खरवार का शहादत दिवस मुजफ्फरपुर जिले के रुपौली में मनाई गई।
खरवार क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र सिंह के नेतृत्व में यह कार्यक्रम मनाई गई।
नीलांबर और पीतांबर 1857 की क्रांति के दौरान झारखंड के स्वतंत्रता सेनानी थे ।
जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ गोरिल्ला युद्ध किया था वो उसे वक्त पकड़े जाने के बाद अंग्रेजों ने 28 मार्च 1859 को उन्हें लेस्लीगंज में फांसी दे दी गई थी।
संगठन के सदस्य लाल बहादुर सिंह ने बताया कि इस उपरोक्त शहादत दिवस समारोह में बिहार प्रांतीय अध्यक्ष बैध्यानाथ सिंह, जिला सचिव ,जिला उप सचिव, जिला कोषाध्यक्ष एवं दर्जनों लोग उपस्थित थे।




रिपोर्ट -जीकेपी राजू (बिहार)।

Leave a Reply

error: Content is protected !!